Breaking Newsअपराध

जहरीले धुएं को लेकर पुलिस ने दो कंपनियों को नोटिस देकर मांगा जवाब


भोपाल/मंडीदीप/कबारखाना। औद्योगिक नगर में बीते गुरुवार की रात एक कारखाने से निकलने वाले धुएं से जहां रहवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं इस मामले में प्रशासन गंभीरता बरतने के बजाय लापरवाह बना हुआ है। इधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।
पीसीबी के अधिकारी घटना का मौका मुआयना करने के बजाए ऑफिस में बैठे-बैठे ही कह रहे हैं कि जिस धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह किसी कंपनी का नहीं नगर पालिका द्वारा एचईजी कंपनी के पीछे पहाड़ी पर फेंके गए कचरे में आग लगने से धुआं फैला था। इस मामले में एसडीएम विनीत तिवारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए मंडीदीप थाना टीआई को निर्देशित किया है। पीसीबी के इंस्पेक्टर आरआर सेंगर ने कहा कि घटना के बाद शुक्रवार को वे पेशी पर इंदौर गए हुए थे।
उन्होंने एचईजी कंपनी का पक्ष लेते हुए बताया कि कंपनी के पास अत्याधुनिक संयत्र लगे हुए है। वहीं, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट मंगाई है। इधर, टीआई राजेश तिवारी ने कहा कि इस मामले में एचईजी और सांवरिया कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button