Breaking Newsअन्य खबरेंस्वास्थ्य

कोरोना वैक्सीन: इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से भोपाल लेकर पहुंची

राजधानी में कोरोना वैक्सीन ( कोविशिल्ड) की दूसरी खेप बुधवार को आ गई है। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मुंबई की इंडिगो फ्लाइट से कार्गों टर्मिनल पर वैक्सीन के 7 बॉक्स को उतारा गया। 7 बॉक्स में भोपाल संभाग के 8 जिलों के लिए 78 हजार डोज आए हैं। इसमें से 30 हजार से ज्यादा डोज राजधानी को मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट से वैक्सीन वैन किलोल पार्क पर बने भोपाल के डिविजनल स्टोर पहुंची। यहां के कोल्ड चेन पॉइंट में वैक्सीन को रखा गया है।

हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि भोपाल संभाग के 8 जिलों के किसको कितनी वैक्सीन दी जाएगी। इस पर देर रात तक मंथन चलता रहा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण के पहले दिन राजधानी को 36 हजार 230 डोज मिले थे। अब फिर से 30 हजार से ज्यादा डोज मिलने की उम्मीद है। पिछली बार 8 जिलों के लिए 94 हजार डोज आए थे।

भोपाल4 घंटे पहले
एयरपोर्ट से वैक्सीन वैन किलोल पार्क पर बने भोपाल के डिविजनल स्टोर पहुंची।
एयरपोर्ट से वैक्सीन वैन किलोल पार्क पर बने भोपाल के डिविजनल स्टोर पहुंची।
रीजनल स्टोर के कोल्ड चेन पॉइंट पहुंची दवा 8 जिलों के हेल्थ वर्कर्स को लगेगी
आज भोपाल में 857 हेल्थ वर्कर्स को लगे टीके, प्रदेश में 9596को

राजधानी में कोरोना वैक्सीन ( कोविशिल्ड) की दूसरी खेप बुधवार को आ गई है। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मुंबई की इंडिगो फ्लाइट से कार्गों टर्मिनल पर वैक्सीन के 7 बॉक्स को उतारा गया। 7 बॉक्स में भोपाल संभाग के 8 जिलों के लिए 78 हजार डोज आए हैं। इसमें से 30 हजार से ज्यादा डोज राजधानी को मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट से वैक्सीन वैन किलोल पार्क पर बने भोपाल के डिविजनल स्टोर पहुंची। यहां के कोल्ड चेन पॉइंट में वैक्सीन को रखा गया है।

टीके की दूसरी खेप इंडिगो की मुंबई फ्लाइट से 78 हजार डोज आए।
हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि भोपाल संभाग के 8 जिलों के किसको कितनी वैक्सीन दी जाएगी। इस पर देर रात तक मंथन चलता रहा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण के पहले दिन राजधानी को 36 हजार 230 डोज मिले थे। अब फिर से 30 हजार से ज्यादा डोज मिलने की उम्मीद है। पिछली बार 8 जिलों के लिए 94 हजार डोज आए थे।

एयरपोर्ट से वैक्सीन वैन किलोल पार्क पर बने डिविजनल स्टोर पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया, प्रदेश में करीब 4 लाख 31 हजार डोज फ्लाइट के जरिए पहुंचाने काम चल रहा है। 16 जनवरी को 5 लाख 6 हजार डोज आ चुके हैं। इससे प्रदेश के 150 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने काम चल रहा है। प्रदेश में 4 लाख 16 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल में इसकी संख्या 30 हजार 500 है।

आज भोपाल में 857 हेल्थ वर्कर्स को लगे टीके

आज भोपाल में 12 सेंटर्स पर 857 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। एक दिन में कुल टारगेट है 1200 का। एक सेंटर पर 100 वैक्सीन लगनी है। प्रदेशभर में वैक्सीनेशन के लिए 150 सेंटर बने हैं। आज प्रदेशभर में 9596 टीके लग चुके हैं। पहले चरण के पहले दो दिन में प्रदेशभर में18000 टीके लगे थे।

वैक्सीनेशन सेंटर 150 से बढ़ाकर 450 होंगे
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बैठक में बताया कि अभी प्रदेश के 150 सेंटर्स पर वेक्सीनेशन किया जा रहा है। लेकिन आने वाले 2 सप्ताह में इनकी संख्या बढ़ा कर 450 की जा रही है।

भोपाल में प्रतिदिन औसत 80 केस
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में 80 नए मामले प्रतिदिन का औसत है। इंदौर में 50 और ग्वालियर में 19 प्रकरण प्रतिदिन का औसत है। बुधवार को भोपाल में 60, इंदौर में 38, जबलपुर में 26, बैतूल में 21, खरगोन में 10 और रतलाम में 10 मरीज पॉजिटिव आए हैं।

Related Articles

Back to top button