IND vs PAK : दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कहां देख सकेंगे LIVE मैच, क्या है स्थिति
नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। करोड़ों क्रिकेट प्रेमी इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भला करें भी क्यों ना, क्योंकि दोनों टीमों का सामना आईसीसी टूर्नामेंटों में ही होता है। आखिरी बार दोनों के बीच मैच 2019 वनडे विश्व कप में हुआ था, जहां भारत जीता था। अब दो साल बाद हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। कैसी होगी प्लेइंग इलेवन, कहां देख सकेंगे लाइव मैच,
आइए जानें पूरी जानकारी-
दोनों टीमों का हेड टू हेड-
टी20 विश्व कप इतिहास में अभी तक दोनों का 5 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 5-0 का रिकाॅर्ड कायम रखा हुआ है। इसके अलावा दोनों के बीच कुल 8 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान सिर्फ एक ही जीत पाया है। साल 2012 में 25 दिसंबर को बेंगलुरू में हुए एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था। लेकिन कुल मिलाकर भारत का पलड़ा भारी रहा है।
कहां होगा मैच-
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
कितने बजे होगा शुरू-
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, टाॅस 7 बजे किया जाएगा।
कहां देख सकेंगे LIVE-
स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी के चैनल्स पर सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
पिच रिपोर्ट-
दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। हालंकि, बीच के ओवरों में गेंद यहां रुक कर आती है। इसके अलावा ओस का भी यहां काफी प्रभाव रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-
बाबर आजम (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिफ रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।
विशेष सवांददाता, ज़ीशान मुजीब