सिर्फ 5 रुपए में 2 महीने चला पाएंगे इंटरनेट, जाने किसने निकाला ये ऑफर
सिर्फ 5 रुपए में 2 महीने चला पाएंगे इंटरनेट, जाने किसने निकाला ये ऑफर
देश में इंटरनेट यूजर की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि आज हर किसी के हाथों में इंटरनेट सुविधा पहुंच गई है। आप अपने मोबाइल के एक क्लिक पर दुनिया भर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ये सब संभव हो पाया है इंटरनेट की वजह है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए कई सारे ऑफर देने लगी है। वहीं एक टेलिकॉम कंपनी ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों के पसीने निकाल दिये हैं, क्योंकि उसने अपने यूजर को दिवाली पर कुछ बड़ा ही गिफ्ट दे दिया है।
आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर को एक बेहतरीन प्लान ऑफर किया है। ये प्लान बाजार में आते ही धूम मचा देगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्लान की कीमत भी काफी अधिक नहीं है।
बीएसएनएल ने अपने प्लान की कीमत 296 रुपये तय की है, जिसमें ये प्लान 60 दिनों तक यानी दो महीनों तक चलेगा। इस हिसाब से आपको ये प्लान हर रोज 5 रुपये की कीमत पर पड़ेगा। इसमें कंपनी की ओर से ग्राहकों को 120 जीबी डेटा प्रदान किया जा रहा है। यानी आप हर रोज 2 जीबी तक डाटा यूज कर सकते हैं। 120 जीबी डाटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा, इसके बाद भी आपका इंटरनेट चलेगा लेकिन बस उसकी स्पीड कम हो जाएगी।
प्लान में क्या है और खास
आपको बता दें कि बीएसएनएल यूजर्स को हर रोज 5 घंटे तक अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान करेगा। कंपनी के प्लान के अनुसार यूजर्स रात 12 से सुबह 5 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके साथ ही अनिलिमिटेड कॉलिंग व रोज 100 एसएमएस भी दिये जा रहे हैं। कंपनी के इस ऑफर से आप घर बैठे इंटरनेट की हाई स्पीड से रात भर अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं। अधिकतर शहरी लोगों को रात में ही करीबियों से बात करने का समय मिलता है। इसलिए कंपनी ने रात को अनलिमिटेड डाटा देने वाला प्लान बनाया है।