Breaking Newsअन्य खबरेंव्यापार

अगले 13 दिन में रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें:मध्यप्रदेश की 26 ट्रेने हुईं कैंसिल 58 ट्रेनों के रूट बदले

अगले 13 दिन में रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें:मध्यप्रदेश की 26 ट्रेने हुईं कैंसिल 58 ट्रेनों के रूट बदले

अगर आप भोपाल, उज्जैन, इंदौर या प्रदेश के किसी अन्य शहर में रहते हैं। 10 से 23 फरवरी के बीच रेल यात्रा करने वाले हैं, तो एक बार ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें। क्योंकि रतलाम मंडल में रेलवे ने ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर 26 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके अलावा करीब 58 ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं।

अगले 13 दिन में रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें:मध्यप्रदेश की 26 ट्रेने हुईं कैंसिल 58 ट्रेनों के रूट बदले

भोपाल16 घंटे पहले

अगर आप भोपाल, उज्जैन, इंदौर या प्रदेश के किसी अन्य शहर में रहते हैं। 10 से 23 फरवरी के बीच रेल यात्रा करने वाले हैं, तो एक बार ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें। क्योंकि रतलाम मंडल में रेलवे ने ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर 26 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके अलावा करीब 58 ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं।

निरस्त ट्रेनों में अधिकतर, उज्जैन, इंदौर, नागदा, डॉ. अंबेडकर नगर आदि शहरों से चलने वाली ट्रेने हैं। पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड पर ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके लिए यात्री रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 एवं एनटीईएस एप्प से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह ट्रेने रहेंगी निरस्त

संख्या तारीख गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम
1 12 से 23 फरवरी 09200 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन
2 12 से 23 फरवरी 19304 भोपाल इंदौर एक्‍सप्रेस
3 11 से 24 फरवरी 19344 भंडारकुंड इंदौर एक्‍सप्रेस
4 11 से 23 फरवरी 22983 कोटा इंदौर एक्‍सप्रेस
5 11 से 23 फरवरी 09587 नागदा इंदौर स्‍पेशल
6 11 से 23 फरवरी 09198 डॉ. अम्‍बेडकर नगर इंदौर स्‍पेशल
7 12 से 24 फरवरी 09351 उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल
8 12 से 24 फरवरी 09353 उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल
9 11 से 23 फरवरी 09536 रतलाम डॉ.अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल
10 11 से 23 फरवरी 09541 डॉ.अम्‍बेडकर नगर इंदौर स्‍पेशल
11 11 से 23 फरवरी 09559 डॉ. अम्‍बेडकर नगर इंदौर स्‍पेशल
12 19 से 24 फरवरी 19324 भोपाल डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
13 19 से 24 फरवरी 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस
14 12 से 23 फरवरी 09199 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल
15 11 से 22 फरवरी 19303 इंदौर भोपाल स्‍पेशल
16 10 से 23 फरवरी 19343 इंदौर भंडारकुंड स्‍पेशल
17 11 से 23 फरवरी 22984 इंदौर कोटा एक्‍सप्रेस
18 11 से 23 फरवरी 09588 इंदौर नागदा स्‍पेशल
19 11 से 23 फरवरी 09197 इंदौर डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल
20 12 से 24 फरवरी 09352 इंदौर उज्‍जैन स्‍पेशल
21 11 से 23 फरवरी 09354 इंदौर उज्‍जैन स्‍पेशल
22 11 से 23 फरवरी 09535 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रतलाम स्‍पेशल
23 11 से 23 फरवरी 09542 इंदौर डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल
24 11 से 23 फरवरी 09560 इंदौर डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल
25 18 से 23 फरवरी 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर भोपाल एक्‍सप्रेस
26 18 से 23 फरवरी 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस।

इन 58 ट्रेनों के रूट बदले
अगले 13 दिन में रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें:मध्यप्रदेश की 26 ट्रेने हुईं कैंसिल 58 ट्रेनों के रूट बदले

भोपाल 16 घंटे पहले

अगर आप भोपाल, उज्जैन, इंदौर या प्रदेश के किसी अन्य शहर में रहते हैं। 10 से 23 फरवरी के बीच रेल यात्रा करने वाले हैं, तो एक बार ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें। क्योंकि रतलाम मंडल में रेलवे ने ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर 26 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके अलावा करीब 58 ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं।

निरस्त ट्रेनों में अधिकतर, उज्जैन, इंदौर, नागदा, डॉ. अंबेडकर नगर आदि शहरों से चलने वाली ट्रेने हैं। पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड पर ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके लिए यात्री रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 एवं एनटीईएस एप्प से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button