झीलों के नगरी में भोजपाल मेले का हुआ शुभारंभ, जीवंत डायनासोर एव मछली घर पर होगा फोकस
झीलों के नगरी में भोजपाल मेले का हुआ शुभारंभ, जीवंत डायनासोर एव मछली घर पर होगा फोकस
भोपाल: हर साल की भांति इस साल भी 42 दिनों तक चलने वाले भोजपाल मेले का शुभांरभ हो गया है. इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही शहर वासियों के लिए खरीदारी के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।
12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें संचालित होगीं। मेले में मुख्य आकर्षण 220 फीट का मुख्य प्रवेश द्वार होगा, इसके साथ ही तीन अन्य प्रवेश द्वार होंगे।
मेले में आकर्षण का केंद्र मछली घर
एमपी में पहली बार है जब किसी मेले में 90 बाय 200 मीटर के कांच का घर टनल के रूप में देखने को मिलेगा, जिसके अंदर हजारों प्रकार की मछलियां देखने को मिलेंगी. इस टनल के अंदर मछली को नजदीक से देखकर इसका लुफ्त तो उठा ही पाएंगे साथ ही मछलियों के बारे में जान भी सकेंगे।
जीवंत डायनासोर भी दिखेगा
करोड़ो साल पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर का जीवंत रूप भोपाल महोत्सव में देखने को मिलेगा जो आकषर्ण का मुख्य क्रेंद होगा। इतना ही नहीं इस विलुप्त जीव के बारे मे बच्चो को जानकारी भी दी जाएगी।
बॉलीवुड कलाकारों की होगी इंट्री
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार इस महोत्सव में आकर इसकी शोभा बढाएंगे और अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे। इसके साथ ही इसमें अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार भी अपने कला का प्रदर्शन दिखाएंगे. साथ में सूफी नाईट का भी आयोजन किया जाएगा।
अलग-अलग राज्यो के झूले मनोरंजन का केंद्र
मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चाँद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग-विरंगे कई होगें। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील भी मेले में आकर्षक का केंद्र रहेगा।
विशेष सवांददाता, ज़ीशान मुजीब