भोपाल शहर के चप्पे-चप्पे पर रातभर घुमी पुलिस, 1014 बदमाश उठाए
भोपाल शहर के चप्पे-चप्पे पर रातभर घुमी पुलिस, 1014 बदमाश उठाए
भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा शुक्रवार रात काम्बिंग गश्त की तैयारी की।
इसके लिए कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टाफ को जरूरी निर्देश देकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभी पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त सुंदर सिंह कनेश, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी एवं समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी मौजूद रहे।
गश्त के दौरान सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रिय रही एवं आरोपितों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। लगभग एक हजार अधिकारियों/ कर्मचारियों की टीम की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे।
छह घंटे तक चली गश्त
रात 11 बजे से शनिवार सुबह पांच बजे तक केवल छह घंटे की गश्त में कुल 526 स्थाई वारंट एवं 346 गिरफ्तारी वारंट, 107 जमानतीय वारंट एवं 35 अन्य कार्रवाई समेत कुल 1014 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 13 बार की गई काम्बिंग गश्त में कुल-7014 स्थाई/गिरफ्तारी/जमानतीय वारंटी किए जा चुके हैं गिरफ्तार।
जोनवार इस तरह हुई कार्रवाई
जोन-एक :: 176 स्थाई, 76 गिरफ्तारी वारंट, 26 जमानतीय वारंट समेत कुल 278 तामील किए गए। जिसमें थाना शाहपुरा पुलिस सर्वाधिक द्वारा 35 स्थाई वारंट व 34 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 69 वारंट तामील कराए गए।
जोन-दो :: 110 स्थाई एवं 55 गिरफ्तारी वारंट, 44 जमानतीय वारंट समेत 209 वारंटी पर कार्रवाई की गयी। जिसमें थाना पिपलानी पुलिस द्वारा सर्वाधिक 33 स्थाई वारंट व आठ गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 41 वारंट तामील कराए गए।
जोन-तीन :: 100 स्थाई एवं 126 गिरफ्तारी वारंट, आठ जमानतीय वारंट समेत 234 वारंटी पर कार्रवाई की गयी। जिसमें थाना हनुमानगंज द्वारा सर्वाधिक 23 स्थाई वारंट व 26 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 49 वारंट तामील कराए गए।
जोन-चार :: 144 स्थाई एवं 89 गिरफ्तारी वारंट, 29 जमानतीय वारंट समेत कुल 262 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें थाना निशातपुरा द्वारा सर्वाधिक 52 स्थाई वारंट व 25 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 77 वारंट तामील कराए गए।