सार्वजनिक सूचना
डेट :- 30. 07 . 2024
रेफेरेंस :- केस नंबर 01 / 2024
श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड, सेमलवाड़ा डूंगरपुर राजस्थान
बनाम
श्री फ़ोज़ुल अज़ीम, मेसर्स अल अज़ीम ट्रेडर्स भोपाल
सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि मैं श्री फ़ोज़ुल अज़ीम, प्रोप्राइटर, मेसर्स अल अजीम ट्रेडर्स भोपाल, श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड सेमलवाड़ा डूंगरपुर राजस्थान पिन कोड- 314 001 के 8 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के खरीददारों में से एक हूँ |
श्री राजस्थान सिंटेक्स बनाम मैं अल अजीम ट्रेडर्स भोपाल के मध्य प्रकरण क्रमांक (केस नंबर) 01/2024, कानूनी विवाद सिविल कोर्ट डूँगरपुर में विचाराधीन रहा जिसमे न्यायालय द्वारा 30. 07. 2024 को अपने आदेश संख्या 01 / 2024 और 06 / 2024 में श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड के प्रकरणों / केसों को त्रुटियुक्त मानते हुए मामले को अपने क्षेत्राधिकार से निरस्त करते हुए उचित क्षेत्राधिकार के न्यायालय में उपस्थित करने के निर्देश देते हुए मेसर्स अल-अजीम ट्रेडर्स के पक्ष में आदेश जारी किया है |
राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड द्वारा यदि किसी भी प्रकार की त्रुटियुक्त अस्थाई निषेधाज्ञा से सम्बंधित न्यायालय के आदेश की प्रति प्रस्तुत की जाती है तो वह अमान्य होगी तथा कोर्ट की अवमानना की श्रेणी में आएगी |
न्यायालय के आदेशापरान्त दोनों पक्षों के मध्य पूर्ववत यथास्थिति बनाये रखने की अपील है | इसके साथ ही न्यायालय के आदेश दिनांक 30 -07 -2024 के उपरान्त दोनों पक्षों के मध्य मध्यस्थता से समाधान निकाला जाना है | अतः मध्यस्थता से विवाद के निपटारे तक उक्त पॉवरप्लांट से किसी भी सामग्री की बिक्री की अनुमति नहीं है | विवादित पॉवरप्लांट की स्क्रैप से सम्बंधित खरीद-बिक्री या सामान का खुर्द-बुर्द किया जाना कार्य करने वाली पार्टी अपने जोखिम और लागत पर करें, जिससे भविष्य में श्री फ़ोज़ुल अज़ीम प्रोप्राइटर मेसर्स अल अजीम ट्रेडर्स अवैधानिक रूप से किये जाने वाले कार्य की नुकसानी वसूल करेगा एवं क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकारी होगा
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर तुरंत संपर्क करे:-
➢ श्री फ़ोज़ुल अज़ीम – प्रोप्राइटर, +91 91111 39081, मेसर्स अल अज़ीम ट्रेडर्स भोपाल
➢ श्री सुमित राज – प्रधान सलाहकार : +919867031305 इंटीग्राफर्म एडवाइजर्स एंड लीगल कंसल्टेंट्स मुम्बई
जारीकर्ता:-
द्वारा :-
मेसर्स अल अज़ीम ट्रेडर्स भोपाल
श्री फ़ोज़ुल अज़ीम –
प्रोप्राइटर +91 91111 39081