फंस गए पीएम मोदी, अरबपति दोस्तो का कर्ज किया माफ, राहुल ने खोला पोल, फिर बताया राशि का हिसाब
फंस गए पीएम मोदी, अरबपति दोस्तो का कर्ज किया माफ, राहुल ने खोला पोल, फिर बताया राशि का हिसाब
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद काफी चर्चा में हैं. वहीं राहुल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं, लेकिन इस बार फिर से पीएम पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा है कि पीएम ने अपने अरबपति दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिए है और उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
दोस्तों का कर्ज हुआ माफ
वहीं एक्स पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि जो पैसा हिंदुस्तानियों की दर्द का दवा बनाया जा सकता था, उसे अडानी की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया. राहुल ने आगे कहा कि जितना करोड़ रुपये मोदी जी ने अरबपति दोस्तों का माफ किया है, उतने में तो 16 करोड़ युवाओं को एक लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी मिल सकती थी.
इस राशियों से 16 करोड़ महिलाओं के परिवार की स्थिति को सुधारा जा सकता था. वहीं अगर 10 करोड़ किसान का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, तो वो आत्महत्या करने के बारे में नहीं सोचेंगे.
400 रुपये में गैस सिलेंडर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस राशि से लोगों को 20 सालों तक गैस सिलेंडर दिया जा सकता था, वो भी सिर्फ 400 रुपये में ही. वहीं भारतीय सेना का तीन का पूरा खर्च भी इस राशि से पूरा हो सकता था.
इतना ही नहीं दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोगों को स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त में दी जा सकती थी. वहीं राहुल ने कहा कि अब हालात बदलेगी- कांग्रेस हर एक भारतीय की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी.