अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह, जानें क्या थी मुलाकात की वजह
अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर पहुंच गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह, जानें क्या थी मुलाकात की वजह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार का दिन चौंकाने वाला था दरअसल पटवारी 1 बजे के करीब अपने निवास पर प्रेसवार्ता करने वाले थे उसके थोड़ा पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ उनके घर पहुंच गए।
शिवराज सिंह चौहान हमेशा ही कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं। गौरतलब है कि पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे, लेकिन अचानक शिवराज सिंह पहुंचे और जीतू पटवारी से मिले और गुफ्तगू करने लगे फिर क्या था सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई। हालांकि बाद में बताया गया कि शिवराज सिंह के बेटे की शादी होने वाली है जिसका निमंत्रण जीतू पटवारी को देने वे पहुंचे थे।
बंद कमरे में हुई चर्चा
शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई हालांकि चर्चा क्या हुई ये दोनों को ही पता है,लेकिन इन दोनों की मुलाकात के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं। जीतू के घर शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह भी पहुंची थी। उनके साथ और पार्टी का कोई भी नहीं था। लेकिन जब शिवराज बाहर आए तो बोले कि उनके बेटे की शादी है इसलिए सभी को वे न्यौता दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जीतू के घर उनको शादी में आमंत्रित करने आए थे।
प्रेसवार्ता के बहले पहुंचे शिवराज
दरअसल शिवराज सिंह की मुलाकात चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि वे उस समय पहुंचे जब जीतू पटवारी सरकार के मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले थे, और सरकार पर लगातार उनके हमले जारी है, लेकिन इस पहले पहुच कर शिवराज ने सबको हैरत में डाल दिया। जानकारों का कहना है कि चाहते तो शिवराज सिंह इस वक्त आ सकते थे। जब जीतू घर पर होते लेकिन उन्होंने ऐसा समय चुना जिसमें सारी मीडिया जीतू पटवारी के बंगले पर मौजूद थी। दरअसल शिवराज के छोटे बेटे की सगाई हो चुकी है और वेलेंटाइन डे पर कुणाल की शादी है, वे वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण देने शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुद पर्सनल जा रहे हैं।