Breaking Newsअन्य खबरेंधर्म

महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान करते देश के इस बडे नेता समेत 3 की मौत, 3 हजार बीमार

महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान करते देश के इस बडे नेता समेत 3 की मौत, 3 हजार बीमार

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 बीते दिन सोमवार 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुआ. इसमें करोड़ों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं महाकुंभ पर प्रचंड ठंड का कहर भी देखने को मिला है.

शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 हजार ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं.

तबीयत बिगड़ने पर शरद पवार की पार्टी के नेता को उनके दोस्त सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोलापुर के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता महेश कोठे की मंगलवार को प्रयागगाज के त्रिवेणी संगम पर स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके करीबी ने यह जानकारी दी। वह 60 वर्ष के थे। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई। इसके साथ ही कोटा राजस्थान के एक अन्य व्यक्ति सुदर्शन सिंह पंवार की भी मौत हो गई. सुदर्शन सिंह भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने पर मित्र उन्हें उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए थे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा 85 साल के अर्जुन गिरी को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी?
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा, 13 जनवरी, 2025 को लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग इलाज के लिए ओपीडी पहुंचे थे. इनमें से 262 मरीजों को भर्ती किया गया, 37 मरीजों की गंभीर हालात देखते हुए दूसरे अस्पताल भेजा गया. इन लोगों को मेला इलाके के झूंसी और अरैल अस्पताल से एसआरएन में रेफर किया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि 650 मरीजों की जांच की गई. केंद्रीय अस्पताल में रात 8 बजे तक 20 मरीज भर्ती थे. इनमें कुछ श्रद्धालु तो कुछ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शामिल थे. मेला क्षेत्र से केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल के बीच एंबुलेंस की आवाजाही सुबह से लेकर रात तक जारी रही.
11 भक्तों की मौत की झूठी खबर पर पुलिस ने की कार्रवाई
उधर, 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर भी सामने आई, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने जांच में इस खबर को झूठी पाया और मामले में एफआईआर दर्ज की है. वहीं सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले पोस्ट को हटाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button