शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी, बुधनी के गांव – गांव में जाएगा निमंत्रण, जैत में बुलाए गए 200 नाइ
शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी, बुधनी के गांव - गांव में जाएगा निमंत्रण, जैत में बुलाए गए 200 नाइ

Shivraj Singh Chauhan Son Wedding : भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी 3.0 में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बेटों की शादी करने जा रहे हैं। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रण दिया ही है।
अब आम जन को भी शादी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान बुधनी के गांव – गांव में शादी का निमंत्रण देंगे।
बताया जा रहा है कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके गांव जैत में बुधवार को 200 नाई बुलाए हैं। इन लोगों को बुलाए जाने की वजह बेहद खास है। यह सभी नाई बुधनी विधानसभा में गांव – गांव जाकर उनके बेटे की शादी का निमंत्रण देंगे। बुधनी, शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र है। इसे देखते हुए उन्होंने गांव – गांव में निमंत्रण देने का फैसला किया है।
बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और कुणाल की शादी जल्द ही होने वाली है। कुणाल जहां 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर शादी कर रहे हैं वहीं कार्तिकेय की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5-6 मार्च को तय की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शादी समारोह में शामिल होंगे।
कुणाल चौहान की शादी रिद्धि जैन से हो रही है। रिद्धि भोपाल के निशातपुरा में रहती हैं। कुणाल और रिद्धि बचपन के दोस्त हैं। साल 2024 की 23 मई को दोनों की सगाई हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट हैं।
इसके अलावा कार्तिकेय चौहान की शादी अमानत बंसल से होने जा रही है। अमानत के पिता अनुपम बंसल शू-कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।