कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? भाजपा कल नाम पर लगा सकती है मुहर, देखें संभावितों की लिस्ट
कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? भाजपा कल नाम पर लगा सकती है मुहर, देखें संभावितों की लिस्ट

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से रही है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली विधायक दल की बैठक कल 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी.
इस बैठक में पार्टी के चुने हुए सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे. इस तरह से सोमवार के दिन दिल्लीवालों को अपने अगले मुख्यमंत्री का नाम पता चल सकता है. इसी बैठक के बाद पार्टी शपथ ग्रहण समारोह के दिन और समय का ऐलान कर सकती है. इस समारोह में पीएम मोदी समेत भाजपा शाषित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रह सकते हैं.
सत्ता के गलियारों की अटकलों में चल रहे कई नाम
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी आलाकमान के अलावा कोई नहीं जानता है. खुद बीजेपी के विजयी 48 विधायक भी नहीं जानते हैं कि किसकी लॉटरी निकलेगी?
सबसे ऊपर नाम चल रहा है AK को हराने वाले कैंडिडेट प्रवेश वर्मा का. हांलाकि विश्लेशकों का मानना है कि जिसका नाम मीडिया में चल जाता है, उसका पत्ता कट जाता है. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह विधायक दल की बैठक में पीछे कहीं छिपे बैठे विधायक को आगे करके राजतिलक कर सकती है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों के अंतर से हराया. गौरतलब है कि 2020 में केजरीवाल ने यह सीट 21,697 वोटों से जीती थी. ऐसे में प्रवेश वर्मा का नाम विधायक दल की बैठक की पूर्व संध्या तक टॉप में बना हुआ है.
पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज को मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में मानने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं. हालांकि सूत्रों के हवाले से हमें पता चला कि बीजेपी किसी विधायक को ही सीएम बनाएगी यानी ऊपर से कोई सांसद नहीं थोपेगी.
हालांकि, सूत्रों के हवाले से आगे बढ़े तों इस पद के संभावित दावेदारों के रूप में रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय जैसे नामों पर चर्चा की जा रही है.
होमवर्क पूरा, ऐलान होना बाकी
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महासचिव बीएल संतोष सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने नए मंत्रिमंडल के स्वरूप पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार से व्यापक बैठकें की हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली कैबिनेट में पंजाबी, बनिया और पूर्वांचली सहित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की उम्मीद है, साथ ही महिलाओं, एससी, ओबीसी और ब्राह्मण समुदायों के लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा.
क्राइटेरिया
नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जिन मानदंडों पर चर्चा की जा रही है, उनमें पहली शर्त स्वच्छ सार्वजनिक छवि, दूसरी उम्र 60 से अधिक न होना और उन नेताओं को वरीयता दी जा सकती है, जिनका बैकग्राउंड सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने से पहले दिल्ली प्रांत में बीजेपी या आरएसएस से जुड़ा हो.