कौन होगा PM मोदी का वारिस? Modi ने खुद दिया इस सवाल का जवाब ..
कौन होगा PM मोदी का वारिस? Modi ने खुद दिया इस सवाल का जवाब ..

पीएम मोदी ने पहली बार बताया कि उनका राजनीतिक वारिस कौन होगा? बीते कई दिनों से पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी, कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ये बोल चुके हैं कि अगर बीजेपी तीसरी बार केंद्र सरकार में आती है तो पीएम मोदी बीच में ही अपना बद छोड़ सकते हैं और वो अमित शाह को कमान सौंप सकते हैं.
अब पीएम मोदी ने बिना नाम लिए सीएम केजरीवाल की बयान का जवाब दिया है.
कौन होगा पीएम मोदी का वारिस?
प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद को लेकर भी विरोधियों को घेरा. उन्होंने कहा, ‘गरीब से गरीब मां-बाप भी चाहते हैं कि जाने के बाद बच्चों को कुछ देकर जाएं. मोदी एक ऐसा इंसान है, जिसकी अपनी कोई विरासत नहीं है. मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं. मेरा कोई और वारिस नहीं है, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है.’
आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. पहले से भी ज्यादा : पीएम मोदी
लोगों की भारी भीड़ देखकर उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके उत्साह को देखकर यह भरोसा देता हूं कि आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. आपके उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए. मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां, बद्दुआएं बढ़ती जा रही हैं. इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुना है. उन्होंने राजद का नाम लिए बिना कहा कि जिन्होंने बिहार को गुंडाराज दिया, गरीबी दी, बिहार के लोगों को मारा-तड़पाया, जिन्हें अदालत ने घोटाले का दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है. लेकिन, इनकी लाख कोशिशों के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा.
पीएम मोदी ने कहा, “यहां माफिया राज है। मोदी कहते हैं ‘हर घर जल’, टीएमसी कहती है ‘हर घर बम’। यहां बम विस्फोट हुआ। यहां माताओं, बहनों बेटियों का जीवन दूभर हो गया है। आप संदेशखली देख सकते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि टीएमसी के किसी भी अत्याचारी को बख्शा नहीं जाएगा। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं को धोखा दिया है। पेपर लीक हो रहे हैं। इसका असर हर किसी पर पड़ रहा है। उनके नेता जेल में हैं। नकदी का पहाड़ बरामद हुआ है। क्या आप टीएमसी को सजा नहीं देंगे? क्या उन्हें एक सीट भी जीतने का अधिकार है?”