Bhopal Richa Pandey Case: कैसे गई डॉक्टर रीचा पांडे की जान, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पति की भी खुली पोल
Bhopal Richa Pandey Case: कैसे गई डॉक्टर रीचा पांडे की जान, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पति की भी खुली पोल

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला डॉक्टर रिचा पांडे की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डॉक्टर रिचा पांडे की शार्ट पीएम रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आई है.
माना जा रहा है कि जहर से महिला डॉक्टर की मौत हुई है. उनके शरीर में जहर भी मिला है. फिलहाल पुलिस उनके पति से पूछताछ कर रही है. अब पुलिस को डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं सीसिटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ताकि कोई अहम सबूत मिल सके. मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर रिचा का जब शव मिला तब पति डॉ. अभिजीत पांडे भी घर पर ही थे.
दरअसल, शुक्रवार को महिला डॉक्टर की बॉडी मिली थी. शनिवार को पुलिस के हाथ रिचा पांडे की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट लगी. इसमें सामने आया है कि उनके शरीर में किसी जहर के ट्रेस मिले हैं. माना जा रहा है कि जहर किसी इंजेक्शन के जरिए दिया गया है. पहले पुलिसइस केस को सुसाइड मान रही थी. हालांकि परिजनों के बयान के बाद इस पूरे मामले में नया मोड आ गया.
पिता ने लगाए थे गंभीर आरोप
डॉक्टर रिचा पांडे के पिता ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत गई. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दामाद पर जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया. पिता ने दावा किया है कि रीचा को अपने पति के बारे में पता चल गया था. वो इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली थी. इस वजह से उसकी जान चली गई.
डॉक्टर रिचा के पिता का कहना था कि दामाद बार-बार पैसों की डिमांड कर रहा था.उसके क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधियों होती थी. इतना ही नहीं दामाद कई दिनों तक घर से गायब रहते थे. इससे परिवार काफी परेशान रहता था. मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर रिचा की मौत जाने से पहले पिता की बातचीत हुई थी. इस दौरान उन्होंने पिता को पेट दर्द की शिकायत की थी. फिलहाल भोपाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस केस को लेकर और भी कई खुलासे हो सकेंगे.