Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

ईद के त्योहार पर जेल में खुली मुलाकात को लेकर जेल डीजी से की मुलाकात

ईद के त्योहार पर जेल में खुली मुलाकात को लेकर जेल डीजी से की मुलाकात

भोपाल: रमजान का पाक महीना चल रहा है. कुछ दिन बाद ही बड़ा त्यौहार ईद आने वाली है ईद को लेकर अभी से दुकानें और बाजारें पूरी तरह सज चूकी हैं. ईद के खास मौके पर जेल में बंद कैदियों से परिजन मुलाकात करने जाते हैं. इस दिन कैदी अपने परिजनों से खुली मुलाकात करते हैं. लेकिन भोपाल सेंट्रल जेल ने इस बार जेल में बंद कैदियों से परिजनों के खुली मुलाकात पर रोक लगा दी गई हैं.

जिसके चलते आने वाले ईद के त्योहार पर जेल में खुली मुलाकात करने के संबंध में मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता माज़ खान ने डीजी जेल से मिलकर खुली मुलाक़ात को वापस चालू करने को लेकर चर्चा की साथ ही उन्हें आवेदन सौपा आपको बतादे कि कई वर्षों से जेल प्रशासन द्वारा ये परंपरा ईद एवं अन्य त्योहारों पर जैल में बंद बंदियों कैदियों से खुली मुलाकात दी जाती थी जिसमे वह अपने परिवार से मुलाकात करते थे साथ ही एक दूसरे को बधाई देते थे.

सभी जिलों में बड़े त्योहारो पर खुली मुलाकात का आयोजन किया जाता हैं गौरतलब हैं कि कुछ वक़्त से खुली मुलाकात बंद है जिसके चलते परिजन जेल में बंद केदियो बंदियों से मुलाकात नही कर पाते है साल में 4 मुलाकात खुली दी जाती थी होली दीपावली ईद जैसे बड़े त्योहारों पर कैदी परिवार वालों के साथ मनाते थे जिसको दोबारा चालू किया जाए इसके लिए आज डीजी जेल से मुलाकात कर उन्हें आवेदन दिया साथ ही माज ख़ान ने बताया जेल डीजी ने उन्हें आश्वासन दिया है जल्द खुली मुलाक़ात चालू करने पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button