अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसममध्य प्रदेश

भाजपा नीत सरकार राकांपा के सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रही है: मुंडे

मुम्बई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे ने ‘‘लोगों की तरफ से’’ उनकी पार्टी द्वारा उठाये गये 56 सवालों में से किसी भी सवाल का ‘‘कोई जवाब नहीं देने’’ के लिए बुधवार को महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधा।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता मुंडे ने यह भी जानना चाहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के बावजूद सरकार के मंत्री जनता से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों है।

केन्द्र और राज्य की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों को निशाना बनाने के लिए सितम्बर में शुरू किये गये पार्टी के ‘‘56 इंच के सीना वालों को 56 सवाल’’ अभियान के तहत गत सोमवार तक राकांपा नेताओं ने ट्वीटर पर सवाल किये थे। मुंडे ने ट्वीटर पर कहा,‘‘गठबंधन सरकार में किसी भी मंत्री में लोगों की तरफ से राकांपा द्वारा 56 दिनों में पूछे गये सवालों के जवाब देने की हिम्मत नहीं है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोग क्यों इतने चुप क्यों है?”

 

 

Related Articles

Back to top button