सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट


बिलासपुर। लॉकडाउन के बाद बाजार में छूट के साथ दुकानें भी खुलने लगी हैं। ऐसे में सराफा बाजार में रौनक तो आई लेकिन, सोने-चांदी के दामों में हल्की गिरावट रही। जहां सोना 15 दिन पहले 48100 रुपये से लेकर 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं मंगलवार को सोना 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जिससे बाजार में लगभग 200 रुपये तक की कमी रही। वहीं चांदी भी 470 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर दुकानें खुलने के समय तक सोना-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव रहा। वहीं मंगलवार को लगभग 200 रुपये तक कमी रही। फिर भी बाजार के अभी उठने के आसार हैं।
अभी शादियों का सीजन भी है। इससे दामों में उछाल आएगा। उनका कहना है अभी सोने-चांदी की कीमतें बढ़ेंगी। वहीं मंगलवार को चांदी 45 हजार रुपये किलो रही। फिर भी लोगों की भीड़ बनी हुई है। शादियों की तैयारियों में लोग व्यस्त हैं और सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं।



