Breaking Newsअन्य खबरेंव्यापार

लॉकडाउन के बीच भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर, … खुल सकते हैं बाजार


भोपाल : लॉकडाउन के बीच भोपालवासियों को राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि राजधानी में चुनिंदा बाजार कल से खुल सकते हैं. भोपाल नगर निगम सीमा के अंदर बुधवार से बाजारों को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह प्रस्ताव सोमवार को कलेक्टर, व्यापारियों और पुलिस प्रशासन की बैठक में तैयार हुआ है. इस पर अंतिम फैसला आज होगा. कहा जा रहा है कि लेफ्ट-राइट और ऑड ईवन के फॉर्मूले पर भी फैसला लिया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि शहर के बाजारों को तीन क्लस्टर में बंटा जाएगा. हर क्लस्टर की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुल सकती है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेदारी व्यापारियों को दी जाएगी. कोरोना कंट्रोल गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर संबंधित व्यापारी पर कार्रवाई होगी.
आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार की ओर से लोगों को कई रियायतें दी गई है. सरकार ने सशर्त कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. जिसके तहत कई राज्य में बाजार गुलजार होने लगे हैं.

Related Articles

Back to top button