Breaking Newsअन्य खबरेंशिक्षा

उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला; आकाशवाणी के जरिए होगी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई


कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 माह ऑनलाइन पढ़ाई होगी। छात्रों को आकाशवाणी रेडियो चैनल के जरिये पढ़ाया जाएगा। प्रतिदिन तय समय पर तीन-तीन घंटे यूजी-पीजी कोर्स के लेक्चर होंगे। प्रदेशभर के 517 सरकारी कॉलेजों में इसी तरह पढ़ाई होगी। चूंकि प्रदेशभर में बीकॉम,बीए और बीएससी तथा एमकॉम, एमए और एमएससी का एक ही सिलेबस है इसलिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे। अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग क्लास के लेक्चर तैयार कराने का जिम्मा सभी स्टेट यूनिवर्सिटी को सौंपा है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को आर्ट्स एंड कॉमर्स के पीजी कोर्स का जिम्मा सौंपा है। इन्हें छात्र मोबाइल के माध्यम से भी देख सकेंगे।
ऐसे होगी पढ़ाई
यूजी कोर्स के 3 लेक्चर
40-40 मिनट के होंगे।
पीजी कोर्स के 3 लेक्चर
30-30 मिनट के होंगे।
यूजी के हर कोर्स में तीनों वर्ष और पीजी के दोनों वर्ष के छात्रों के लिए पृथक व्यवस्था होगी।
समय और रेडियो चैनल नंबर अलग से जारी होगा।
893 निजी कॉलेजों को स्कूलों की तरह लेना होगी क्लास
उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की गाइड लाइन जारी की है। निज़ी कॉलेजों को स्कूलों की तर्ज़ पर जूम एप या गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन क्लासेस लगाना होगी। इंदौर के 89 सहित प्रदेशभर के 893 स्कूलों को 2 माह तक ऐसे ही पढ़ाई करवाना होगी। हर सप्ताह पढ़ाई की जानकारी अतिरिक्त संचालकों को भेजना होगी।

Related Articles

Back to top button