Breaking Newsअन्य खबरेंस्वास्थ्य

MP कोरोना न्यूज़: 8 जिलों से उठ रही है तीसरी लहर, लगातार 5वें दिन संक्रमण बड़ा मध्य प्रदेश के इन 8 जिलों में कोरोनावायरस

भोपाल । सब कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा दूसरी लहर के समय हुआ था। बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है और रिकॉर्ड में संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। मंगलवार 33, बुधवार 38, गुरुवार 40, शुक्रवार 43, और आज शनिवार 49 नागरिकों में संक्रमण पाया गया है। यह सभी वह लोग हैं जो स्वयं जांच कराने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं परंतु निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ था बल्कि संक्रमण की दर कम हुई थी जो एक बार फिर बढ़ने लगी है। संक्रमण की दर कम हो जाने और एक दर्जन से ज्यादा जिलों में एक्टिव केस शून्य हो जाने के बावजूद मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, रायसेन, राजगढ़ और दमोह में एक्टिव केस की संख्या 10 से 100 तक बनी हुई है। दूसरी लहर के समय भी ऐसा ही हुआ था और रक्षाबंधन आते-आते स्थिति गंभीर होने लगी थी।

मध्य प्रदेश में आज इन जिलों के नागरिकों में संक्रमण मिला
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज भोपाल में 12, इंदौर में 9, जबलपुर में 5, बैतूल में 4, राजगढ़ में 3, मुरैना में 3, नीमच में 2 और रतलाम, खरगोन, सतना, विदिशा, होशंगाबाद, उमरिया, गुना, हरदा एवं निवाड़ी में 1-1 नागरिक संक्रमित मिला है। विश्वास पूर्वक कहा जा सकता है कि यह सभी लोग RTPCR आने से पहले तक समाज में स्वस्थ नागरिक की तरह शामिल थे। इसलिए यह भी माना जा सकता है कि इन लोगों के कारण कई अन्य स्वास्थ्य लोग संक्रमित हुए होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज भी चिंता जताई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में 49 पॉजिटिव केस आएं हैं, कुछ दिनों से यह बढ़ता हुआ ट्रेंड है। 33 तक हम पहुंच गए थे, 33 से 38, 38 से 40, 40 से 43 और 43 से 49 केस हो गये, अब फिर हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री आम जनता को सावधान कर रहे हैं। यही उचित समय जब वह मध्य प्रदेश के सभी 52 कलेक्टरों को सावधान कर दें। अन्यथा इस साल के त्यौहार भी प्रतिबंधों और लॉकडाउन के साए में मनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button