सलमान खान इस कारण नही होंगे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में शामिल, यह है उनका प्लान


कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हैं। 9 दिसंबर को यह कपल शादी के बंधन में बंधेंगा। कटरीना और विक्की, फैमिली मेंबर्स के साथ सोमवार रात को जयपुर पहुंच गए। अन्य मेहमानों का आगमन भी जारी है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि विक्की और कटरीना की शादी में सलमान खान शामिल होंगे? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि खबर है कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने कटरीना के वेडिंग वेन्यू की सिक्यॉरिटी का जिम्मा संभाला हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा की सिक्यॉरिटी कंपनी ‘टाइगर सिक्यॉरिटी’ ही सिक्स सेंस फोर्ट की सुरक्षा में हैं। काफी दिन से ऐसी चर्चा थी कि सलमान, कटरीना की शादी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हाल ही एक इंटरव्यू में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने साफ कह दिया था कि उन्हें या फैमिली को शादी का न्योता नहीं भेजा गया है। लेकिन अब फिर से यही सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान अपनी खास दोस्त कटरीना की शादी में शरीक होंगे? तो बता दें कि ऐसा नहीं हो पाएगा।
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान का टूर शुरू हो रहा है और 10 दिसंबर से वह रियाध में परफॉर्म करेंगे। इस वजह से सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ रियाध में होंगे। यही वजह है कि वो कटरीना और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पढ़ें: अब सलमान भले ही शादी में शामिल नहीं हो पा रहे, लेकिन उससे पहले हो रहीं अन्य रस्मों में शामिल हो सकते थे। पर ऐसा भी नहीं है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सलमान ने 6 दिसंबर से ‘टाइगर 3’ की शूटिंग रिज्यूम कर दी है। फिल्म की शूटिंग से ही ब्रेक लेकर वह रियाध अपने टूर पर जाएंगे। एक सोर्स ने हमारे सहयोगी को बताया कि सलमान बुधवार यानी 8 दिसंबर को रियाध में होंगे और इसलिए शादी में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वहीं सोर्स ने यह भी बताया कि शेरा या उनकी कंपनी कटरीना की शादी में सुरक्षा का जिम्मा नहीं संभाल रही है। वह खबर झूठी है क्योंकि शेरा खुद सलमान के साथ रियाध जा रहे हैं। वहीं आज यानी 7 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल की मेहंदी है। ऐक्ट्रेस के हाथों में सोजत की मेहंदी सजेगी। जो मेहमान वेडिंग वेन्यू पहुंचे, उनका वहां ग्रैंड वेलकम किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं 8 दिसंबर को संगीत सेरिमनी होगी। कटरीना और विक्की की शाही शादी को देखते हुए अब होटल के बाहर मुख्य सड़क पर भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। मुख्य सड़क पर भी निजी बाउंसर तैनात किए गए हैं। ये बाउंसर गोपनीयता के चलते सड़क पर किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दे रहे है। जो भी व्यक्ति होटल के बाहर सड़क से गुजरना चाहे वह रुक नहीं सकता।



