Breaking Newsअन्य खबरेंमहाराष्ट्र

समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ गलत जांच को लेकर होगी कार्यवाई

समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ गलत जांच को लेकर होगी कार्यवाई

नई दिल्ली: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ ड्रग्स मामले में कार्रवाई करने वाले अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) अब मुश्किल में फंस सकते हैं. समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है. सरकार ने गलत जांच के लिए समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. कहा गया है कि गलत और घटिया तरीके से जांच के लिए समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाये. समीर वानखेड़े को एनसीबी से पहले ही हटाया जा चुका है. समीर वानखेड़े इस समय DRI अफसर हैं. बता दें ड्रग्स मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को आज क्लीन चिट मिल दे दी गई है.

एनसीबी ने कहा- आर्यन के खिलाफ नहीं मिले कोई साक्ष्य
आज एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि निष्‍पक्ष तरीके से इस मामले की जांच की गई. यह जांच संदेह से अध‍िक सुबूत के सिद्धांत की कसौटी पर की गई है. जांच के आधार पर 14 आरोपियों के ख‍िलाफ NDPS एक्‍ट की विभ‍िन्‍न धाराओं में केस दर्ज की गई है, जबकि बाकी 6 आरोपियों के ख‍िलाफ सुबूतों के अभाव में कोई केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. जिन पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है, उनमें आर्यन खान भी शामिल हैं.

बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज से पकड़ा था. इसके अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को एनसीबी ने आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आर्यन खान को करीब 27 दिन तक आर्थर रोड जेल में भी रहना पड़ा था. आज एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. NCB डीजी ने माना कि आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े की टीम से हुई थीं गलतियां.

30 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए थे आर्यन खान
आर्यन खान पर एनसीबी ने ड्रग्स का सेवन करने और इंटरनैशनल ड्रग्स तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. ड्र्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को 30 अक्टूबर को जेल से रिहा कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button