Breaking Newsअन्य खबरेंस्वास्थ्य

चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रांन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीएफ 7 के चार मामले भारत मे भी मिले

चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रांन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीएफ 7 के चार मामले भारत मे भी मिले

नई दिल्ली: चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट बीएफ।7 के चार मामले भारत में भी मिले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि गुजरात और ओडिशा में ये वेरिएंट मिला है। भारत में इस सब वेरिएंट का जुलाई में एक सितंबर में दो और नवंबर में एक मामला मिला है। बता दें बीएफ।7 वेरिएंट बीए।5 का उप वंश है। चीन में मामले बढ़ाने के पीछे ये वेरिएंट अहम है।

जानकारी के अनुसार गुजरात के वडोदरा शहर के सुभानपुरा क्षेत्र में रहने वाली 61 वर्षीय महिला 11 सितंबर 2022 को अमेरिका से आई थी और उन्‍हें 18 सितंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मरीज ने फाइजर वैक्‍सीन की तीन डोज ली थी और होम आइसोलेशन में थी। महिला का सैंपल जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया था और बीएफ।7 सब वेरिएंट के लिए जीनोम सीक्‍वेंसिंग का रिजल्‍ट आज आया। मरीज का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। गाइडलाइंस के अनुसार कोविड पॉजिटिव पाए जाने के दौरान उसके क्‍लोज कांटेक्‍ट के तीन लोगों का भी टेस्‍ट कराया गया था जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।गौरतलब है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार कोरोना के मामलों पर नजर रख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सिलसिले में आज शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

इसमें कोरोना पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार ने ऐहतियात के तौर पर लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ। वीके पॉल ने कहा था कि अभी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सभी को सलाह है। हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी। टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। बीच-बीच में स्वास्थ्य मंत्रालय निर्णय लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं? कोई नई गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button