भोपाल में बीएससी स्टूडेंट से रेप:इंस्टाग्राम से हुई दोनों की दोस्ती, शादी का झांसा देकर होटल में किया गलत काम
भोपाल में बीएससी स्टूडेंट से रेप:इंस्टाग्राम से हुई दोनों की दोस्ती, शादी का झांसा देकर होटल में किया गलत काम


अशोका गार्डन इलाके बीएससी स्टूडेंट के साथ युवक ने रेप किया। आरोपी उसे होटल में मिलने के बुलाया और शादी का झांसा देकर गलत काम किया। अब शादी से मुकर गया। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।
भोपाल में बीएससी स्टूडेंट से रेप:इंस्टाग्राम से हुई दोनों की दोस्ती, शादी का झांसा देकर होटल में किया गलत काम
भोपाल एक दिन पहले
अशोका गार्डन इलाके बीएससी स्टूडेंट के साथ युवक ने रेप किया। आरोपी उसे होटल में मिलने के बुलाया और शादी का झांसा देकर गलत काम किया। अब शादी से मुकर गया। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।
एसआई योगिता जैन के मुताबिक, मूलत: सीहोर निवासी 21 वर्षीय युवती भोपाल से बीएससी कर रही है। वह अशोका गार्डन इलाके में किराए का रूम लेकर रहती है। करीब दो साल पहले उसकी इंस्ट्राग्राम से चेतन शर्मा नाम की बनी आईडी से दोस्ती हुई थी। चेतन ने खुद को व्यापारी बताया था। दोनों की फोन पर बात होने लगी। बाद में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। 20 अक्टूबर को आरोपी लील होटल अशोका गार्डन इलाके में ठहरा था। वह छात्रा को मिलने के लिए बुलाया।
छात्रा होटल पहुंची तो आरोपी उसे अकेला पाकर रेप किया। विरोध करने पर उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद वह कई बार लड़की से मिला। हालही में लड़की ने फोन कर उसे शादी करने के लिए कहा। इस पर आरोपी मुकर गया। वह फोन पर छात्रा से गाली-गालौच करने लगा। इस पर छात्रा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। छात्रा को अभी यह भी नहीं पता कि आरोपी किस जगह का रहने वाला है। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।



