अब बीना स्टेशन पर रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस:रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया निर्णय
अब बीना स्टेशन पर रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस:रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया निर्णय


लगातार यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा बीना स्टेशन 12 अप्रैल को शताब्दी एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12002/01 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को 12 अप्रैल से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। इस दौरान सांसद सागर राजबहादुर सिंह 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को दोपहर 12.40 बजे बीना स्टेशन से आगमन पर स्वागत करेंगे। वहीं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना भी करेंगे। इस अवसर पर रेल प्रशासन कि ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर दोपहर 12.40 बजे पहुंचकर, 12.42 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 5 बजे पहुंचकर, 5.02 बजे रवाना होगी।
सांची गुलगांव लेवल क्रासिंग पांच दिन के लिए बंद
भोपाल मंडल के सांची के पास समपार फाटक पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य (ओवरहॉलिंग कार्य) किया जाना है। इस कारण 12 अप्रैल के सुबह 8 बजे से 16 अप्रैल के शाम 8 बजे तक (पांच दिनों के लिए) सड़क यातायात पूरी तरह बन्द रहेगा। इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग से यातायात चालू रखने के लिए थाना प्रभारी सांची को उचित व्यवस्था करने के लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा सूचित किया गया है।



