Breaking Newsअन्य खबरेंस्वास्थ्य

MP में कोरोना के 46 नए मामले:कुल 306 एक्टिव केस, भोपाल में सबसे ज्यादा 109

MP में कोरोना के 46 नए मामले:कुल 306 एक्टिव केस, भोपाल में सबसे ज्यादा 109

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को प्रदेश में कुल 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें जबलपुर से सबसे अधिक 20 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल से 15, सागर और राजगढ़ से 3-3, इंदौर से 2 और रायसेन और उज्जैन से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रदेश में कुल 502 मरीजों के कोरोना सैंपल की जांच की गई थी। इनमें 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सबसे अधिक एक्टिव केस भोपाल में
इसी के साथ एक्टिव कैस की संख्य 306 हो गई है। इसमें भोपाल 109 में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। इसके अलावा इंदौर में 57, जबलपुर में 37, राजगढ़ में 27, ग्वालियर में 20, सीहोर में 15, नर्मदापुरम में 10, रायसेन में 9 उज्जैन में 7, सागर में 6, खंडवा में 3, आगर मालवा में 2 और सतना में 1 एक्टिव केस है।

42 की रिपोर्ट पेंडिंग 9 सैंपल रिजेक्ट
स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनसुार 42 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट देर रात तक जारी होगी। इनके सैंपल को जांचने की प्रक्रिया स्टेट वायरोलॉजी लैब में जारी है। वहीं सोमवार को जांचे गए 502 सैंपल्स में से 9 सैंपल को लैब साइंटिस्ट ने रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही संबंधितों को दोबारा कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है।

8 जिलों में मिले संक्रमित

शहर नए संक्रमित
जबलपुर 20
भोपाल 15
इंदौर 2
सागर 3
राजगढ़ 3
उज्जैन 1
रायसेन 1
ग्वालियर 1
पिछले 7 दिनों में प्रदेश भर में कोविड पॉजिटिव

तारीख नए पॉजिटिव एक्टिव केस पॉजिटिविटी रेट
17 अप्रैल 46 306 –
16 अप्रैल 32 287 6.7
15 अप्रैल 49 279 7.0
14 अप्रैल 42 266 4.8
13 अप्रैल 51 256 5.7
12 अप्रैल 52 226 5.7
11अप्रैल 37 198 5.3

Related Articles

Back to top button