अवैध फीस वसूली के खिलाफ TIT कॉलेज के छात्रों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे दर्जनों छात्र जमकर की नारेबाज़ी
अवैध फीस वसूली के खिलाफ TIT कॉलेज के छात्रों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे दर्जनों छात्र जमकर की नारेबाज़ी


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित TIT कॉलेज आए दिन विवादों में रहने लगा है कुछ समय पहले ही एक छात्र ने फीस के चलते सोसाइट की थी जिसका मामला बिलखिरिया थाने में रजिस्टर्ड हुआ था और जांच ठंडे बस्ते में रखी है वही आज एक ओर बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्रों ने यहां एडमिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाया। ढाई घंटे चले विरोध के बाद आखिर में प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा छात्रों का आरोप है हमारी मांगें सुनी नही जा रही है साथ ही छात्रों से वसूली हुई अवैध फीस वापस दी जाए।
जानकारी के मुताबिक टीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले फाइनल ईयर बी.टेक के छात्र सोमवार दोपहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान इंजीनियरिंग छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों और कालेज के प्रोफेसरों के बीच जमकर बहस भी हुई। हंगामा बढ़ता देखा कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग चौबे पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया पर इसका छात्रों पर कोई असर नही दिखा।
चौबे के समक्ष छात्रों की ओर से अपनी मांगें रखी। सभी मांगे पूरा होने संबंधी अश्वासन मिलने पर छात्रों प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया। लेकिन कॉलेज प्रबंधन अपनी मनमानी चला रहा है वसूली अभी भी जारी है हर एक छात्रों से लगभग 7 हजार रुपए निर्धारित फीस से अधिक ली जा रही है। जिसकी कोई रसीद भी छात्रों को प्राप्त नही है, जिन अंतिम वर्ष के छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है और वे अब अपनी जॉब लोकेशन पर हैं, उनसे भी अटेंडेंस पेनाल्टी, प्लेसमेंट एसिस्टेंस, हेल्थ कार्ड आदि के नाम पर अवैद्य रुप से फीस वसूली जा रही है।
छात्र ने बताया कि एनएसयूआई ने प्रशासन को तत्काल अवैध फीस वसूली बंद करने की चेतावनी दी है। शुरुआती तौर पर वे मान भी गए हैं। बावजूद भविष्य में अगर छात्रों से मनमाने रकम वसूलने की सूचना सामने आती है तो हम प्रदर्शन करने को मजबूर होगी और कॉलेज परिसर में ताला लगा दिया जाएगा।
विशेष संवाददाता, ज़ीशान मुजीब



