केबिनेट मंत्री के पूर्व OSD को हनी ट्रैप में फसाकर, युवती ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए मांगे
केबिनेट मंत्री के पूर्व OSD को हनी ट्रैप में फसाकर, युवती ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए मांगे


राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री के ओएसडी रहे एडिशनल कलेक्टर स्तर के अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर, ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती ने तत्कालीन ओएसडी से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी।
एक युवती ने मंत्री के तत्कालीन ओएसडी को हनी ट्रैप में फंसाया। उसके बाद, वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपयों की मांग करने लगी। इसके बाद उसने थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई। लेकिन जब थाने ने इसकी जांच पड़ताल की तो सामने आया की आरोपी युवती पहले भी इस तरह के कई मामले दर्ज कर चुकी है।
इतना ही नहीं, जब मांग पूरी नहीं हुई, युवती कांट-छांटकर एक अश्लील वीडियो तैयार करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की भी धमकी दे रही थी। उसने दो दिन पहले थाने में ट्रांसफर के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
हबीबगंज पुलिस ने मामले की जांच की, और युवती को उसके बुने जाल में फंसा पाया। उसे गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है, और उसे जेल भेज दिया गया है। यह युवती मूलत: रीवा की रहने वाली है, और उसके खिलाफ पहले से कुछ मामले दर्ज हैं।
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले एक 25 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में आरोप लगाया था कि एक मंत्री के ओएसडी रहे डॉ. जीवन रजक ने ट्रांसफर कराने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन ट्रांसफर नहीं कराया। उसने शिकायत में डॉ. रजक और स्टाफ के एक अन्य अधिकारी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया था।
पुलिस ने शिकायत की जांच की तो डॉ. रजक से संपर्क करने पर पता चला कि युवती उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी और दो करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। जांच में पता चला कि युवती के खिलाफ रीवा पुलिस में भी कई शिकायतें दर्ज हैं। इसके बाद कई लोगों ने अदालत में निजी शिकायत की।



