नहीं कम हो रहा मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर, भोपाल के घनी आबादी वाले इलाके में सक्रिय हुआ डेंगू
नहीं कम हो रहा मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर, भोपाल के घनी आबादी वाले इलाके में सक्रिय हुआ डेंगू


मध्य प्रदेश में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. भोपाल में बीते 8 से 10 दिनों में डेंगू के 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. घनी आबादी वाले इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
ताजा मामला शाहजहानांबाद और ऐशबाग इलाके से सामने आया है, जहां दो नए मरीज मिले हैं. बता दें कि डेंगू के दो नए मामले सामने आने के बाद शहर में इनकी कुल संख्या 565 हो गई है.
इन इलाकों में मिल चुके हैं मरीज
भोपाल में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक हफ्ते में यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 10 से अधिक आई है. भोपाल के बाग उमराव दूल्हा और द्वारिका नगर क्षेत्र से भी मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा, नया मामला भोपाल शहर के शाहजहानांबाद और ऐशबाग इलाके से सामने आया है.
घनी आबादी में सक्रिय हुआ डेंगू
ताजा दो और मरीज मिलने के बाद भोपाल शहर में डेंगू मरीजों की संख्या कुल 565 तक पहुंच चुकी हैं. जो मामले पहले शहर के बाहरी इलाकों से सामने आ रहे थे, वह अब शहर के घनी आबादी वाले इलाके से भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.



