Breaking Newsअन्य खबरेंधर्म

भोपाल में दुआए खास के साथ खत्म हुआ 4 दिवसीय इज्तिमा, देश और दुनिया के लिए मांगी ऐसी दुआ, जमकर हो रही है तारीफ

भोपाल में दुआए खास के साथ खत्म हुआ 4 दिवसीय इज्तिमा, देश और दुनिया के लिए मांगी ऐसी दुआ, जमकर हो रही है तारीफ

राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज समापन हो गया है. सुबह सबसे पहले फजर की नमाज हुई इसके बाद मौलाना साद साहब के खास बयान और फिर सुबह 9 बजे दुआ के साथ इज्तिमा का समापन हुआ.

ईंटखेड़ी में आयोजित 77वें आलमी तबलीगी इज्तिमा में चार दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में करीब 12 लाख लोग शामिल हुए.

मौलाना साद साहब (Maulana Saad Saheb) की नेतृत्व में हुई इस दुआ ए खास में देश और दुनिया के लिए अमन और खुशहाली की प्रार्थना की गई.

भीड़ और यातायात के बावजूद सफल आयोजन

चार दिनों में 12 लाख से अधिक लोगों के आने के बावजूद यातायात और भीड़ प्रबंधन शानदार रहा. यहां 70 पार्किंग स्थलों में हजारों वाहन व्यवस्थित तरीके से खड़े किए गए थे. हजारों स्वयंसेवकों और प्रशासन के प्रयासों से यातायात की समस्याओं को बड़ी आसानी से सुलझाया गया. आयोजकों ने पुलिस, प्रशासन और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया.

आमजन से लेकर जमात तक की भागीदारी

दुआ ए खास के बाद इज्तिमा में शामिल लोग अपने-अपने घरों को लौट गए. कुछ लोगों ने चार माह और चालीस दिन की जमातों में शामिल होकर धर्म प्रचार का संकल्प भी लिया.

स्थानीय दुकानों और बाजारों में दिखी रौनक

इज्तिमा के दौरान स्थानीय खानपान स्टॉल और दुकानों पर खूब चहल-पहल रही. नारायण नाश्ता हाउस और सहाय फूड कॉर्नर जैसे स्टॉल्स पर लोगों की भारी भीड़ रही. वापसी के दौरान लोगों ने किसानों से अमरूद, मूली, संतरे और मेथी जैसी चीजें भी खरीदी.

आयोजन की सफलता पर इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी का आभार

आयोजन की सफलता पर इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और सभी विभागों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

इज्तिमा बनी एक मिसाल

आलमी तबलीगी इज्तिमा न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि यह अमन और भाईचारे का प्रतीक बना. लाखों लोगों की मौजूदगी के बावजूद अनुशासन और सौहार्द का यह आयोजन अन्य आयोजनों के लिए एक मिसाल है.

बता दें इज्तिमा के समापन के साथ ही अब सभी जमातें अपने-अपने शहरों को जाने लगी है, जिसकी वजह से भोपाल की सडक़, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, एयरपोर्ट सहित सभी जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. मालूम हो कि इज्तिमा में करीब 2000 जमाते अलग-अलग राज्य और देशों से हिस्सा लेने के लिए आई हुईं थी.

भोपाल की इन सडक़ों पर ट्रैफिक
इज्तिमा के समापन के साथ ही आज भोपाल की सड़कों पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. लाम्बाखेड़ा से करोंद, मुबारकपुर से पटेल नगर, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में जमकर ट्रैफिक उमड़ रहा है.

रेलवे ने किए ये इंतजाम
इज्तिमा को लेकर रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं. भोपाल स्टेशन पर आज 4 टिकट काउंटर बढ़ाए गए हैं, जबकि गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं. इसी तरह गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 और 3 दिसंबर को अतिरिक्त जनरल कोच की व्यवस्था है.

इज्तिमा में क्या व्यवस्था थी
भोपाल में आयोजित इज्तिमा के कार्यक्रम बड़े स्तर पर किया गया था. सभी जगहों से आए आलमी तब्लीगी जमातों के लिए 500 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट के अलावा हजारो लोगों के लिए खाने-पीने और सोने की अच्छी व्यवस्था की गई थी. इस आयोजन को लेकर भोपाल प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली थी, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Related Articles

Back to top button