Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से, स्पीकर ने लिया तैयारियों का जायजा

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से, स्पीकर ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल, मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से आरंभ हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारी का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी उपस्थित थे.

प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठेकें होंगी. शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 888 एवं अतारांकित प्रश्न 878 कुल 1766 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 178,स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 47 सूचनाएं प्राप्त हई हैं. वहीं, 08 विधेयकों की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण स्वतंत्र देव सिंह एवं दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट की. इस दौरान मंत्रीगण ने विधानसभा अध्यक्ष तोमर को प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ 2025 में पधारने हेतु आमंत्रित किया.

Related Articles

Back to top button