जयपुर अग्निकांडः एक शख्स की गलती से जिंदा जले 70 लोग, 11 मौत-50 गाड़ियां खाक
जयपुर अग्निकांडः एक शख्स की गलती से जिंदा जले 70 लोग, 11 मौत-50 गाड़ियां खाक


जयपुर। अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए भयंकर अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर और एक ट्रक की टक्कर के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
टैंकर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी तो टैंकर का वाल्व लीक हो गया और उसमें से गैस निकलने लगी । उसके बाद धमाके होने शुरू हो गए और लाश बिछती चली गई। धमाके के बाद टैंकर से रिसी गैस ने 800 मीटर तक का इलाका आग की चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एसएमएस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसे का खौफनाक मंजर
हादसे के बाद का मंजर इतना भयावह था कि जिसने भी देखा, वह स्तब्ध रह गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी दर्जनभर गाड़ियां जलकर राख हो गईं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कोई जान बचाने के लिए भाग रहा था, तो कोई मदद की गुहार लगा रहा था। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज गति से शुरू किया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।



