Breaking Newsअन्य खबरेंधर्म

300 कॉटेज, पांच बाइकें और पांच लाख कैश जलकर खाक; 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका

300 कॉटेज, पांच बाइकें और पांच लाख कैश जलकर खाक; 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका

मेंला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए।

यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ गए। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों संग मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सेक्टर 19 स्थित श्रीकरपात्री धाम के शिविर में कल्पवास कर रहे वाराणसी के ज्ञान प्रकाश शुक्ला के साढ़े चार लाख रुपये जलकर राख हो गए। आग बुझाने में उनकी दोनों हथेली और पत्नी गीता शुक्ला भी झुलस गई हैं। कल्पवासी ज्ञान प्रकाश बताते हैं, करीब चार बज रहे थे। वह शिविर में पत्नी के साथ थे। तभी उन्हें आग लगी- आग लगी की आवाज सुनाई देने लगी। बाहर निकले तो सामने वाली कुटिया से धुआं निकल रहा था। वहां रखे बालू और पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग बुझने के बाद ज्ञान प्रकाश अपने शिविर में रखे पेटी को देखने के लिए पहुंचे तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बक्से से जली हुई 100-100 और 500-500 की नोटों गड्डी निकली। उन्होंने बताया कि वह 10 जनवरी से ही कल्पवास करने के लिए आ गए थे। करीब साढ़े चार लाख रुपये शिविर में रखे हुए। चार लाख रुपये पूरी तरह जलकर राख हो गए। अधजले करीब पचास हजार रुपये बचे हैं। साथ ही शिविर में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।

सिलिंडर फटने की घटना के बाद महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालु का हाल जानने के लिए परिजनों और परिचितों ने फोन किया, लेकिन नेटवर्क की खराबी की वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कतें हुईं। अधिकारियों के पास भी अलग-अलग जिलों से फोन आते रहे। वह घायलों की जानकारी लेते रहे। सेक्टर-19 के रेलवे ब्रिज के नीचे सिलिंडर फटने से रविवार को आग लग गई। सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक बात पहुंची तो उन्होंने अपनों का हाल जानने के लिए फोन मिलाया।

मेले में हरियाणा के नीरज कुमार, सिलीगुड़ी की पद्मा सूत्रधार और कुंडा प्रतापगढ़ के रमेश तिवारी मामूली रूप से झुलस गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एनडीआरफ की टीम अपने साथ कैंप ले गई। दूरसंचार से जुड़े सूत्रों की मानें तो महाकुंभ मेले में करीब 20 लाख लोग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से नेटवर्क में गड़बड़ी हुई है। इसकी वजह से लोगों की चिंता और ही बढ़ गई।
उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। सेक्टर-19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आसपास के टेंटों तक फैल गई। आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘अति विशिष्ट अतिथियों को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है। हर तरफ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए। सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए। अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए, जिससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है।’

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम न करें, जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टिनशेड की थी, पक्की थी।”

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने सीएम योगी से घटना को लेकर बातचीत की है।
प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैंकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। फायर ब्रिग्रेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। घटना पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ2025 में आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां भक्ति और आस्था है, सभी घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। लोग ‘हर-हर गंगे’ का नारा लगा रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। भारत की यह तस्वीर हमें जाति-पाति के भेदभाव से मुक्त होने का संदेश देती है।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं। इसमें भारत के दक्षिण से लोग आते हैं, भारत के पूर्व और पश्चिम से लोग आते हैं। कुंभ में गरीब-अमीर सब एक हो जाते हैं। एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही, दक्षिण भू-भाग में, गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं। इसी तरह कुंभकोणम से तिरुक्कड-यूर, कूड़-वासल से तिरुचेरई अनेक ऐसे मंदिर हैं, जिनकी परम्पराएं कुंभ से जुड़ी हुई हैं। ‘कुंभ’, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर मेला’ – हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ प्रयागराज के महाकुंभ में चलाया गया। मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा कि कुंभ में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये बात सही है कि जब युवा पीढ़ी गर्व के साथ अपनी सभ्यता से जुड़ती है, तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं और उसका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होता है। इस बार कुंभ में हम बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट्स भी देख रहे हैं।”

इटली में ध्यान एवं योग केंद्र के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरुजी ने अपने अनुयायियों के साथ आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया।
इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर सुबह की आरती की गई।

25 जनवरी को महाकुंभ नगर में अमर उजाला और उससे जुड़े उपक्रम जीवांजलि और माय ज्योतिष की ओर से ‘अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है। कई ज्योतिषाचार्य और इस विषय से जुड़े विद्वान महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
महिलाओं को नागा संन्यासी बनाने के लिए आज से दीक्षा आरंभ होगी। महिलाओं को भी गुरु परंपरा के मुताबिक ही दीक्षा दी जाएगी। 26 एवं 27 जनवरी को भी नागा दीक्षा होगी।
तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सातवें दिन श्रद्धालु संगम में आस्था के साथ स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ में नागा संन्यासी बनाने की दीक्षा कल से आरंभ हो गई है। आज महिलाओं के लिए दीक्षा दी जाएगी। 22 जनवरी को यूपी कैबिनेट भी महाकुंभ में होगी।

Related Articles

Back to top button