‘BJP से मुकाबला करना है तो इस समुदाय को अपने साथ लाना होगा’, अधिवेशन में राहुल ने बताया कांग्रेस से कहां हुई चूक
'BJP से मुकाबला करना है तो इस समुदाय को अपने साथ लाना होगा', अधिवेशन में राहुल ने बताया कांग्रेस से कहां हुई चूक


अहमदाबाद में कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार का सामना करने के लिए पार्टी को ओबीसी वर्गों तथा अन्य कमजोर तबकों का समर्थन भी हासिल करने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में इस समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है और इसे अगर अनुसूचित जाति-जनजाति अल्पसंख्ययकों के साथ जोड़ लिया जाए तो यह आबादी का 90 प्रतिशत हो जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी 1990 से ओबीसी को नजरंदाज करती आ रही है जो कि एक रणनीतिक गलती है और अब अपनी गलती सुधारने का समय आ गया है।
कांग्रेस ही सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है-राहुल
सूत्रों ने बताया कि राहुल ने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पार्टी के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का समर्थन है, लेकिन ओबीसी वर्गों तथा अन्य कमजोर तबकों का समर्थन भी हासिल करने की जरूरत है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं का भी समर्थन हासिल करना होगा जो देश की आबादी का करीब 50 फीसदी हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल ने पार्टी नेताओं से अपील की कि वे ओबीसी मतदाताओं का फिर से विश्वास हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल सकती है।
‘नेहरू-पटेल के रिश्तों पर भाजपा ने झूठ फैलाया’
मुख्य विपक्षी दल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के रिश्तों को लेकर झूठ फैलाया गया, जबकि दोनों के बीच ‘अनोखी जुगलबंदी’ थी तथा दोनों नेताओं ने महात्मा गांधी की अगुवाई में साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी तथा राष्ट्र का निर्माण किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना था कि यह हास्यास्पद है कि वो लोग पटेल की विरासत पर दावा ठोक रहे हैं जिनकी विचारधारा का उन्होंने विरोध किया था और उस पर प्रतिबंध भी लगाया था।
पटेल की विरासत पर जोर दे रही कांग्रेस
कांग्रेस ने पटेल की विरासत पर अपने दावे पर ऐसे समय जोर दिया है जब भारतीय जनता पार्टी पटेल की विरासत को उसके साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के अधिवेशन से एक दिन पहले यहां ‘सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक’ पर पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें पटेल की विरासत पर जोर देने के साथ ही संगठन की मजबूती, विभिन्न राजनीतिकि विषयों और नौ अप्रैल को होने वाले अधिवेशन से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है तथा जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को सशक्त बनाने से जुडे कदम जल्द उठाए जाएंगे।



