Breaking Newsअन्य खबरेंदेश

आम आदमी को बड़ा तोहफा, GST की 12% और 28% टैक्स स्लैब होगी खत्म, मंत्रिसमूह की मुहर

आम आदमी को बड़ा तोहफा, GST की 12% और 28% टैक्स स्लैब होगी खत्म, मंत्रिसमूह की मुहर

जीएसटी दरों को आसान बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में बनी जीएसटी दरों पर मंत्री समूह (GoM) ने केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस प्रस्ताव के तहत मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) खत्म करके इसे सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% में बदलने पर मुहर लग गई है.
4 की जगह अब सिर्फ 2 स्लैब
आज यानी गुरुवार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रेट रेशनलाइजेशन पर बनी मंत्रियों के समूह (GoM) की अहम बैठक में बड़ा फैसला हुआ. इसमें राज्यों ने केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत जीएसटी स्लैब की संख्या घटाकर सिर्फ 2 कर दी जाएगी.
क्या बदला जाएगा?

अभी तक जीएसटी की 4 दरें हैं: 5%, 12%, 18% और 28%.

नई व्यवस्था में सिर्फ दो स्लैब होंगे.

जिसमें 5% टैक्स जरूरी सामान और सेवाओं पर लगेगा.

18% टैक्स आम कैटेगरी के सामान और सेवाओं पर लगेगा.

इसके अलावा, गिने-चुने लक्जरी और हानिकारक प्रोडक्ट्स (sin goods) पर 40% टैक्स जारी रहेगा.

इस बदलाव के बाद ज्यादातर सामान सस्ते हो सकते हैं. अभी जो सामान 12% जीएसटी में आते हैं, उनमें से करीब 99% को 5% जीएसटी स्लैब में ले जाया जाएगा. वहीं, 28% जीएसटी वाले 90% सामानों को घटाकर 18% स्लैब में शिफ्ट किया जाएगा. इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि कई जरूरी चीजें पहले से ज्यादा किफायती हो सकती हैं.
यह बैठक बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसके अलावा, इसमें यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान की स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा और केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल शामिल रहे.

Related Articles

Back to top button