भोपाल में काले हिरण और नीलगाय की तस्करी करने वाला आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
भोपाल में काले हिरण और नीलगाय की तस्करी करने वाला आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार


भोपाल: टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने काले हिरण और नीलगाय की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर जफर बेग उर्फ धार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास एक धारदार छुरी बरामद हुई।
टीला जमालपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्य प्राणी काले हिरण और नीलगाय के शिकार में शामिल फरार आरोपी जफर बेग उर्फ धार इस्लामी गेट बस स्टैंड के पास खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से अवैध धारदार छुरी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और वन विभाग को भी कार्रवाई की सूचना दी गई है।
पिछला मामला:
दिनांक 07/08/2025 को भोपाल वन मण्डल प्रभारी द्वारा प्र.क्र. 32958/19 के तहत फरार सुदा वन्य प्राणी तस्करों की तलाश के लिए टीला जमालपुरा थाना को निर्देशित किया गया था। फरार तस्करों में जफर बेग उर्फ धार, फईम बेग उर्फ बम, युसुफ उर्फ चिकना और अन्य शामिल थे।
टीला जमालपुरा थाना प्रभारी डी.पी. सिंह और उनकी टीम की सतर्कता और साहस की बदौलत कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।
भोपाल पुलिस की सक्रियता और सटीक सूचना से वन्य प्राणी तस्करों पर शिकंजा कसा गया। यह कार्रवाई वन्य जीव संरक्षण और अवैध शिकार रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।



