Breaking Newsअन्य खबरेंमध्य प्रदेश

“नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है” एमपी के धार से बोले प्रधानमंत्री मोदी

"नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है" एमपी के धार से बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला और कहा कि “ये नया भारत है, जो परमाणु धमकियों से डरता नहीं है।

हमारे जवान घर में घुसकर मारते हैं और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”
पीएम मोदी ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी और खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए भी एक क्लिक में राशि ट्रांसफर की।
“मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं”
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया था और उसी प्रेरणा से आज देश के 140 करोड़ नागरिक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा- “मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं है। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित होना चाहिए। आज विकसित भारत की यात्रा चार स्तंभों पर आधारित है – नारी शक्ति, गरीब, युवा और किसान।”
“धार की धरती पराक्रम और प्रेरणा की भूमि”
पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन भारत की कौशल और निर्माण क्षमता को समर्पित है। उन्होंने कहा- “धार की धरती पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है। महर्षि दधिचि का त्याग हमें मानवता की सेवा का संकल्प देता है।”

जैसे ही उन्होंने लोगों से जुड़कर बात की, भीड़ में “मोदी-मोदी” के नारे गूंज उठे।
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”
प्रधानमंत्री ने धार से एक नया सामाजिक अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को जोड़ने वाला सेतु बनेगा और आदिसेवा पर्व के जरिए जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती से आज टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मित्रा पार्क से लाखों किसानों और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ
पीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जरिए अब तक 4.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल चुका है। 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे माताओं-बहनों के खातों में पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा- “आज ही 15 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है।”
सिकल सेल एनीमिया से लड़ाई
पीएम ने कहा कि सरकार आदिवासी समाज को बचाने के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ बड़े अभियान पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 2023 में शहडोल से इसकी शुरुआत हुई थी और अब मध्य प्रदेश में इसका 1 करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया जा चुका है।
“हैदराबाद मुक्ति दिवस को अमर किया”
प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि 17 सितंबर का दिन बेहद खास है। उन्होंने कहा- “आज ही के दिन सरदार पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति से भारतीय सेना ने हैदराबाद को मुक्त कराया था। लेकिन दशकों तक इस उपलब्धि का कोई उत्सव नहीं मनाया गया। हमारी सरकार ने इस दिन को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाना शुरू किया और इसे अमर बना दिया।”
धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन पूरी तरह देशभक्ति और विकास की योजनाओं पर केंद्रित रहा। एक तरफ उन्होंने पाकिस्तान और नक्सलवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य, मातृ कल्याण, टेक्सटाइल उद्योग और आदिवासी समाज के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं।

Related Articles

Back to top button