Breaking Newsअन्य खबरेंभोपाल

बिल्डर पर रेरा का कड़ा एक्शन, पजेशन देने तक ग्राहक को 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने के आदेश, मानसिक क्षतिपूर्ति राशि 50 हजार भी

बिल्डर पर रेरा का कड़ा एक्शन, पजेशन देने तक ग्राहक को 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने के आदेश, मानसिक क्षतिपूर्ति राशि 50 हजार भी

राजधानी भोपाल के भानपुरा में RRV रीगल प्रोजेक्ट के नाम से एक कमर्शियल प्रोजेक्ट तैयार करने वाले बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित और गौरव शर्मा पर रेरा ने कड़ा एक्शन लिया है, रेरा ने समय पर पजेशन नहीं देने पर बिल्डर पर भारी जुर्माना लगाया है, रेरा ने आदेश दिया है कि ग्राहक को पजेशन देने तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह देना होगा, इसके साथ ही रेरा ने मानसिक और शारीरिक क्षतिपूर्ति के लिए 50 हजार रुपये देने का आदेश भी दिया है।

भोपाल के भानपुरा में पीपुल्स यूनिवर्सिटीज के सामने बन रहा RRV रीगल कमर्शियल प्रोजेक्ट का विवाद थम नहीं रहा है, बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार हुए ग्राहकों ने उसकी शिकायत कलेक्टर, पुलिस की जन सुनवाई, नगर निगम और रेरा से की थी लेकिन लंबे संघर्ष के बाद अब दुकानदारों को न्याय मिला है, रेरा ने बिल्डर्स पर बड़ा जुर्माना ठोका है।
बिल्डर लगे हैं धोखाधड़ी, धमकी, मानसिक प्रताड़ना के आरोप
बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित और गौरव शर्मा के खिलाफ ग्राहक आरती भटेले, जयश्री बोराना, प्रेमलता, सीबा अख्तर, दयाराम पवार, और सुरेश वर्मा ने रेरा और पुलिस कमिश्नर कार्यालय भोपाल में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें ग्राहकों से करोड़ों रुपए लेकर बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित और गौरव शर्मा ने धोखाधड़ी, दादागिरी, धमकी मानसिक प्रताड़ना और तय समय पर पजेशन नहीं देने की शिकायत की थी।
रेरा ने बिल्डर पर लगाया भारी जुर्माना
रेरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्डर हर्षवर्धन दीक्षित और गौरव शर्मा पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राहकों को दुकानों की पजेशन देने तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने, मानसिक और शारीरिक क्षति के लिए 50 हजार रुपये की राशि और प्रकरण खर्च के रुप में 5 हजार रुपये की राशि देने के आदेश दिए हैं।
रेरा अनुबंध के मुताबिक 2023 में देना था पजेशन
दुकानदारों के मुताबिक RRV रीगल प्रोजेक्ट को ईवोग इंफ़्रास्ट्रक्चर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हर्षवर्धन दीक्षित और विग्नेश वेयर हाउस डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गौरव शर्मा मिलकर बना रहे हैं, रेरा के अनुबंध के अनुसार बिल्डर को निर्माण कार्य पूरा कर नवम्बर 2023 तक दुकानों का पजेशन देना था, लेकिन बिल्डर ने पैसा तो पूरा ले लिया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य अधूरा है और दुकानों का पजेशन नहीं दिया इसी के चलते बिल्डर की शिकायत की गई।

Related Articles

Back to top button