Bihar Chunav: पटना वाले खान ने वोटिंग के बाद जो कहा, वो हर बिहार वासियों को सुनना चाहिए, वायरल हुआ वीडियो
Bihar Chunav: पटना वाले खान ने वोटिंग के बाद जो कहा, वो हर बिहार वासियों को सुनना चाहिए, वायरल हुआ वीडियो


Bihar Chunav 2025-Khan Sir: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई। पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 241 पर एक खास मतदाता ने सबका ध्यान खींचा मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने।
वोट डालने पहुंचे खान सर ने मतदान के बाद युवाओं और जनता से एक मजबूत अपील की।
उन्होंने कहा, “वोट बहुत ताकतवर चीज है। हमें इसे पूरी समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए। मतदान करते वक्त उम्मीदवार की छवि, शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए। वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है।”
खान सर ने युवाओं से क्या कहा?
खान सर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और यही समय है जब अमीर-गरीब दोनों बराबर खड़े होते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम वोट नहीं डालेंगे, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा? और याद रखिए, अगर आप आज वोट नहीं देंगे, तो कल कोई अनपढ़ व्यक्ति आप पर शासन करेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं में यह धारणा बन गई है कि वे वोट देने नहीं जाते, जबकि बदलाव की सबसे बड़ी ताकत वही हैं। खान सर ने कहा, ”इस सोच को बदलना होगा। अगर युवा आगे आएंगे, तो बिहार और देश दोनों का भविष्य बेहतर होगा।” खान सर का यह संदेश साफ था -“सोच-समझकर वोट दीजिए, क्योंकि आपका एक वोट बिहार का भविष्य तय करेगा।”
बिहार चुनाव 2025: दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान, कई जिलों में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया है। राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है और दोपहर 3 बजे तक औसतन 53.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। खगड़िया में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा जहां दोपहर 3 बजे तक 59.40% वोटिंग हुई। वहीं लखीसराय में 57.39%, मुजफ्फरपुर में 58.40% और बेगूसराय में 59.82% मतदान दर्ज किया गया। भोजपुर में 50.07%, बक्सर में 51.69%, दरभंगा में 51.75%, वैशाली में 53.63%, जबकि राजधानी पटना में 48.69% मतदाताओं ने अब तक वोट डाला है।
पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर इस बार दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग आज संपन्न हो रही है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजनीतिक दलों के लिए यह चरण बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी से संकेत मिल रहा है कि इस बार मुकाबला कड़ा और रोमांचक होने वाला है।



