Breaking Newsअन्य खबरेंदेश

प्रोटोकॉल तोड़ पीएम ने किया पुतिन का स्वागत. रूस बोला हमें नहीं पता था मोदी करेंगे अगवानी

प्रोटोकॉल तोड़ पीएम ने किया पुतिन का स्वागत. रूस बोला हमें नहीं पता था मोदी करेंगे अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिखाया कि भारत अपने विशेष मेहमानों का स्वागत किस तरह करता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दिल्ली पहुंचने पर मोदी खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचे और विमान के रैंप तक जाकर उनका स्वागत किया.

यह बहुत ही खास क्षण था, क्योंकि ऐसा स्वागत सामान्य प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं होता. आमतौर पर ऐसे मौकों पर कोई केंद्रीय मंत्री मेहमान नेता का स्वागत करता है. इसलिए जब PM मोदी खुद पहुंचे तो रूसी पक्ष भी हैरान रह गया.

क्रेमलिन की तरफ से बयान आया कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष की तरफ से पहले यह नहीं बताया गया था कि प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रूस ने इस बात को सम्मान और दोस्ती के प्रतीक के रूप में देखा है. स्वागत के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हुए, जो उनकी नजदीकी और आपसी भरोसे को दिखाता है.

पहले किन नेताओं के लिए पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ा है

यह पहली बार नहीं है जब नरेंद्र मोदी ने किसी बड़े विदेशी नेता के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा हो. मोदी पहले भी कई नेताओं का स्वागत इसी तरह कर चुके हैं. 2016 में उन्होंने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायद का एयरपोर्ट पर स्वागत किया था.

2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर भी मोदी खुद विमान के पास पहुंचे थे. 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के लिए भी उन्होंने यही किया. 2017 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए भी मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ा था.

सबसे ज्यादा ट्रैक किया गया पुतिन का विमान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान गुरुवार को दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान बन गया. इसे एक समय पर 49 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्रैक किया. फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म FlightRadar24 ने बताया कि उनकी साइट पर सबसे ज्यादा ट्रैक होने वाली उड़ान RSD369 थी.

Related Articles

Back to top button