Breaking Newsअन्य खबरेंमध्य प्रदेश
चेतावनी, देरी और ब्लेम गेम… इंदौर में 2 साल से चल रहा खिलवाड़! दूषित पानी से मौत का जिम्मेदार कौन?
चेतावनी, देरी और ब्लेम गेम… इंदौर में 2 साल से चल रहा खिलवाड़! दूषित पानी से मौत का जिम्मेदार कौन?


इंदौर: भागीरथपुरा में दूषित पानी से दस लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद कमल वाघेला ने दो साल पहले ही पाइप बदलने के लिए खत लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मध्य प्रदेश का इंदौर जिसे लगातार भारत का सबसे साफ़ शहर माना जाता रहा है, इन दिनों दूषित पानी के संकट की वजह से सुर्खियों में है. इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में नल के पानी से फैली बीमारी से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए हैं. अब तक ये दूषित पानी पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 294 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 93 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगभग 201 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और 32 ICU में हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम कमिश्नर को हटा दिया है.



