लॉकडाउन पार्ट-4 : गोविंदपुरा क्षेत्र में काम की अनुमति, 50 प्रतिशत कर्मचारियों से करा सकेंगे काम


संवाददाता, ज़ीशान मुजीब
भोपाल। लॉकडाउन पार्ट-4 में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सभी कारखानों में काम चालू करने की अनुमति मिल गई है। शहर के छह कनटेनमेंट क्षेत्र छोड़कर बाकी जगहों से 50 प्रतिशत कर्मचारी व मजदूर गोविंदपुरा क्षेत्र में काम करने आ सकेंगे।
कारखानों में काम के दौरान उद्योगपतियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना पड़ेगा। कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर काम कराना होगा। इसके अलावा मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था भी करनी होगी।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि कलेक्टर तरुण पिथौड़ ने आदेश जारी कर औद्योगिक क्षेत्र के सभी 1100 कारखानों में काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। कनटेनमेंट क्षेत्र छोड़कर बाकी कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारी व मजदूरों को आने की अनुमति रहेगी। मंगलवार से कारखानों में काम शुरू कर रहे हैं। अधिकांश मजूदर पलायन कर चुके हैं। फिर काम कराने में चुनौतियां बहुत हैं। शासन की तरफ से अभी बिजली के बिल माफ, संपत्ति कर व बैंकों के ब्याज में छूट जैसी राहत नहीं दी है।
एक नजर में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र
700 एकड़ में फैला है औद्योगिक क्षेत्र
1100 छोटे-बड़े कारखाने हैं।
05 प्रतिशत फर्मा व खाद्य पदार्थों से जुड़े कारखाने खुले थे।
95 प्रतिशत कारखाने बंद थे।
50 प्रतिशत कारखाने भेल के कारण चलते हैं।



