बिहार चुनाव से पहले RJD ने 3 विधायकों को पार्टी से बाहर किया, जानिए पूरा मामला


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी उठापटक हो रही है। पार्टी ने अपने तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को राजद से निष्कासित कर दिया है। राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है। तीनो विधायक पहले से ही पार्टी लाइन के खिलाफ काम कर रहे थे। फराज फातमी के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री एमए फातमी ने तो लोकसभा चुनाव के दौरान ही जदयू की सदस्यता ले ली थी।
वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड कोलकाता के चिकित्सक का ब्रेनचाइल्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड शुरू करने का ऐलान किया। दरअसल इस मिशन के पीछे असली नायक कोलकाता के मशहूर चिकित्सक डॉ इंद्रनील खान हैं। यह डॉक्टर खान की दिमाग की उपज है। डॉक्टर खान ने बताया कि उन्होंने 2017 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भी दिया था जिसने कल मूर्त रूप लिया है.डॉक्टर खान ने इस प्रस्ताव के क्रियान्वित होने पर खुशी जाहिर की है।
बंगाल के राज्यपाल का सनसनीखेज आरोप, कहा- राजभवन की हो रही जासूसी
पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार जारी टकराव के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता में राजभवन की निगरानी (जासूसी) की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वो किसी हालत में भी सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए। दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट होम’ सेरेमनी से मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के अधिकारी के नदारद रहने पर राज्यपाल ने ट्वीट करके इसे संविधान व बंगाल की समृद्ध संस्कृति और लोकाचार के खिलाफ बताया है।



