अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसममध्य प्रदेश
इंदौर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने बच्चे को बस पर बुलाया
इंदौर। अपने दो दिनों के मालवा-निमाड़ दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम को इंदौर पहुंचे। यहां टोरी कॉर्नर से राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो गया है। इससे पहले बड़ा गणपति मंदिर से राहुल गांधी का रोड शो होना था, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से राहुल गांधी का रोड शो टोरी कॉर्नर से शुरू हुआ।
रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी सड़क के दोनों तरफ नजर आए। नारेबाजी के साथ-साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी पर फूलों की बरसात भी कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे जब राहुल गांधी ने एक बच्चे को हाथ हिलाते देखा तो उन्होंने सुरक्षा में लगे एसपीजी के लोगों को इशारा किया और बच्चे को बस पर बुलाया। थोड़ी देर बात करने के बाद राहुल गांधी ने बच्चे को बस से नीचे छोड़ दिया।




