अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसमखेलमध्य प्रदेश

फेडरर ने जीता स्विस टूर्नामेंट, हासिल किया करियर का 99वां खिताब

बासेल। विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने रोमानिया के क्वालीफायर मारिस कोपिल को संघर्षपूर्ण मैच में 7-6 (5), 6-4 से हराकर रविवार को स्विस इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर का 99वां खिताब है।

फेडरर ने इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर की थी और यह इस साल का उनका चौथा खिताब है। हालांकि जून में स्टुटगार्ट ओपन जीतने के बाद से यह उनका पहला खिताब है। फेडरर को जीत के लिए करीब एक घंटा 34 मिनटों तक संघर्ष किया। बासेल में फेडरर ने लगातार चौथी बार खिताब जीता है। अमेरिका के जिमी कोनर्स (109) के बाद फेडरर पेशेवर ऐरा में 100 से ज्यादा करियर खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

 

Related Articles

Back to top button