अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसमछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशराजनीति

आम आदमी पार्टी का प्रशासन पर आरोप, निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

रायपुर। आम आदमी पार्टी के एक शिष्ट मंडल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पहुंच प्रशासन पर आचार संहिता के नाम पर प्रचार प्रभावित करने का आरोप लगाया।

पार्टी ने मांग की है कि कार्यकर्ताओं पर हो रही ज़्यादती की निष्पक्ष जांच की जाए। भानुप्रतापपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के लिए भाजपा को दोषी बताया।

शिष्ट मंडल ने बताया कि पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार के साथ अभद्रता की गई। धमतरी एसडीएम द्वारा अनुमति दिए जाने में हीलाहवाली की भी शिकायत की गई। कहा कि अगर दो दिन के अंदर पार्टी की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण नहीं किया गया तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रायपुर प्रवास के दौरान पार्टी अपना पक्ष विधिवत रखेगी।

 

Related Articles

Back to top button