अन्य खबरेंअपराधअरुणाचल प्रदेशअसममध्य प्रदेश

MP : कांग्रेस का हाथ छोड़ पूर्व सांसद ने थामा BJP का दामन

इंदौर: उम्मीदवारों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच राहुल गांधी के सामने तीखी बहस की खबरों के बीच अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में प्रेमचंद बीजेपी में शामिल हुए. गौरतलब है कि गुड्‌डू कांग्रेस से विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू के इस दलबदल पर ट्वीट कर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा कि आज कुछ लोग बीजेपी में शामिल हुए. जिनके नसीब में विपक्ष में रहना ही लिखा हो, उनका कांग्रेस छोड़कर जाना उनके भविष्य में भी विपक्ष की राजनीति करने की नियति का परिणाम है. वहीं, प्रेमचंद गुड्‌डू के बीजेपी में शामिल होने के कुछ देर बाद ही उनके बेटे अजीत बोरासी ने भी इंदौर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बीजेपी में शामिल होने वाले गुड्‌डू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से घुटन महसूस कर रहा था. कांग्रेस की नीतियां और रीतियां दोनों बदल गई हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई बहस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में राजा और महाराजा के बीच टिकटों को लेकर लड़ाई हो रही है. अब कांग्रेस में हम जैसे गरीबों की सुनवाई ही नहीं हो रही है. वहीं, इस मौके पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि गुड्डू के बीजेपी में शामिल होने से हमारी शक्ति बढ़ेगी. हम उनके 30 वर्षों के अनुभव को मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button