एयरपोर्ट सुविधा:1 मई के बाद नाइट पार्किंग होगी शुरू, मई में लखनऊ; कोलकाता पुणे फ्लाइट हो सकती है शुरू
एयरपोर्ट सुविधा:1 मई के बाद नाइट पार्किंग होगी शुरू, मई में लखनऊ; कोलकाता पुणे फ्लाइट हो सकती है शुरू


राजा भोज एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स कंपनियों को एक मई के बाद नाइट पार्किंग की सुविधा भी मिलने लगेगी। इसके बाद कंपनियां अब तक बंद कोलकाता, लखनऊ और पुणे फ्लाइट की शुरुआत कर सकेगी। इंडिगाे की रात की बेंगलुरू फ्लाइट भी 15 मई से शुरू हो सकती है।
कोलकाता फ्लाइट का स्लॉट इंडिगो पहले ही ले चुका है। वह इसे लखनऊ के साथ कनेक्ट कर संचालित करने की तैयारी में है। इस फ्लाइट को बड़े एयरक्राफ्ट के साथ अच्छी यात्री संख्या के साथ संचालित किया जा सकेगा। वहीं, नई दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को इंडिगो के माध्यम से चलाने को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन की बातचीत आखिरी दौर में चल रही है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 80 सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से राजा भोज एयरपोर्ट को नाइट पार्किंग करने की मंजूरी मिलने वाली है। उसके बाद इंडिगो, एअर इंडिया के अलावा फ्लाय बिग के साथ इक्का-दुक्का नई एयरलाइन्स कंपनियां अपने एयरक्राफ्ट की नाइट पार्किंग के स्लॉट ले लेंगे। उनके स्लॉट लेते ही अल सुबह और देर रात, कुछ फ्लाइट्स शुरू हो सकेंगी।
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस की सुविधा भी मिलने लगेगी
नाइट पार्किंग शुरू होते ही एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस की सुविधा भी मिलने लगेगी। एयरलाइन्स कंपनियां भी चाहेंगी कि उनके एयरक्राफ्ट की पार्किंग के साथ ही वीकली और मंथली मेंटेनेंस की व्यवस्था कम दामों में मिले। इस लिहाज से भी नाइट पार्किंग को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करना चाहता है।



