Breaking Newsअन्य खबरेंराज्य

रेसलर्स प्रोटेस्ट: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की लिस्ट जंतर-मंतर पर टांगी, 38 मामलों का जिक्

रेसलर्स प्रोटेस्ट: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की लिस्ट जंतर-मंतर पर टांगी, 38 मामलों का जिक्

जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उधर, खाप पंचायतों ने भी जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने का ऐलान किया है.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में जंतर मंतर जाएंगे. वहीं, उनकी कैबिनेट में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज शाम को जंतर मंतर जाएंगे.

इससे पहले पहलवानों ने धरने वाली जगह पर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों को दिखाया गया है. पोस्टर में कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दर्ज 38 मामलों का जिक्र है. उधर, बृजभूषण के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

दरअसल, पहलवान तीन महीने में दूसरी बार धरने पर बैठे हैं. इससे पहले पहलवानों ने जनवरी में भी धरना दिया था. हालांकि, तब खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं.

Related Articles

Back to top button